अपडेटेड 19 June 2025 at 13:32 IST
GOOD NEWS: 3000 रुपए में एक साल तक फास्टैग, 15 अगस्त से मिलेगा सालाना PASS; जानिए कितनी बार फ्री होगा टोल टैक्स
केंद्र सरकार 15 अगस्त से टोल प्लाजा पर सालाना पास की सुविधा शुरू करने जा रही है। इसके लिए लोगों को 3000 रुपए का पास बनवाना होगा जो एक साल या 200 यात्राओं के लिए वैलिड होगा।
- भारत
- 3 min read

केंद्र सरकार 15 अगस्त से टोल प्लाजा पर सालाना पास की सुविधा शुरू करने जा रही है। इसके लिए लोगों को 3000 रुपए का पास बनवाना होगा जो एक साल या 200 यात्राओं के लिए वैलिड होगा। यह पास केवल निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। यह सुविधा किसी भी कॉमर्शियल वाहन के लिए नहीं है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी है।
गडकरी ने अपने X पोस्ट में बताया कि सालाना पास के एक्टिवेशन और रिन्युएबल के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा एप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे यह प्रोसेस और आसान हो जाएगी। यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रहें कन्सर्न्स को अधोरेखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी। प्रतीक्षा समय घटाकर, भीड़ कम कर और टोल प्लाज़ाओं पर विवाद को समाप्त कर, वार्षिक पास नीति लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज़, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव के लिए प्रतिबद्ध है।
क्या है FASTag Annual Pass?
FASTag Annual Pass एक डिजिटल टोल भुगतान समाधान है जो वाहन चालकों को बिना रुके टोल प्लाजा पार करने की सुविधा देता है। नए नियम के तहत, इस पास की वैधता एक साल या 200 ट्रिप, इनमें से जो पहले पूरी हो, तक सीमित होगी। प्रत्येक ट्रिप का अर्थ है एक टोल प्लाजा को पार करना। यह सुविधा प्रमुख रूप से उन लोगों के लिए है जो रोजाना एक ही रूट से अपने ऑफिस, व्यापार या निजी काम के लिए यात्रा करते हैं। जैसे- नोएडा से दिल्ली, गुड़गांव से दिल्ली, या मुंबई-पुणे के बीच नियमित यात्रियों के लिए यह स्कीम लागत में कटौती और समय की बचत का बेहतरीन विकल्प है।
Advertisement
ऐसे खरीदें और रिचार्ज करें
- आधिकारिक पोर्टल या ऐप पर जाएं
- आप NHAI, पेटीएम, अमेजन पे, या HDFC, ICICI जैसे बैंकों के FASTag पोर्टल पर जा सकते हैं।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल या FASTag ID का उपयोग करके लॉग इन करें। अगर अकाउंट नहीं है, तो नया पंजीकरण करें।
- डैशबोर्ड पर जाकर अपने वर्तमान पास की वैधता और बची हुई ट्रिप्स देखें।
- "FASTag Annual Pass" के तहत 3000 रुपए वाला प्लान चुनें। उपलब्ध प्लान और फायदे स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
- नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या वॉलेट के ज़रिए भुगतान करें।
- भुगतान के बाद आपको SMS, ईमेल और डिजिटल रसीद मिलेगी। पास तुरंत एक्टिव हो जाएगा।
15 रुपये औसतन प्रति टोल चुकाना होगा
Advertisement
एनएचएआई का टोल रेट अलग अलग टोल में अलग अलग हैं। कहीं पर 50 तो कहीं 100 तो कहीं इससे ज्यादा है। लेकिन साल में जो लोग 3000 रुपये का फास्टैग लेकर सफर करेंगे, उनको औसतन 15 रुपये प्रति टोल चुकाना होगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 13:43 IST