अपडेटेड 26 July 2025 at 14:15 IST
आतंकी हमले से हिला ईरान, जाहेदान शहर में कोर्ट को बनाया निशाना, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर; इस आतंकवादी समूह ने ली जिम्मेदारी
ईरान के जाहेदान में आतंकियों ने कोर्ट में ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इस आतंकी हमले में 5 लोगों की मौत हुई है और 13 लोग घायल है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Terrorists attack in Iran : ईरान के जाहेदान शहर को शनिवार सुबह एक बड़े आतंकवादी हमले ने हिलाकर रख दिया। हथियारबंद आतंकियों ने सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के न्यायिक मुख्यालय को निशाना बनाया है। शुरुआती ईरानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हैं।
ईरान के न्यायिक सूचना केंद्र ने पुष्टि की कि यह हमला शनिवार सुबह हुआ। हमलावरों ने जाहेदान के कोर्ट को निशाना बनाया, जिसके बाद सुरक्षा बलों के साथ उनकी भारी मुठभेड़ हुई। इस संघर्ष में 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया। घटना के तुरंत बाद राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल स्थिति पर काबू पाने और आगे की जांच के लिए तत्परता से काम कर रहे हैं।
जैश अल-अदल ने ली जिम्मेदारी
इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी तथाकथित जैश अल-अदल आतंकवादी समूह ने ली है, जो पहले भी क्षेत्र में हिंसक गतिविधियों में शामिल रहा है। यह हमला ईरान के इस अशांत क्षेत्र में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों को उजागर करता है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है।
सुन्नी मुस्लिम बलूच अल्पसंख्यकों का घर
पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा के पास सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत, ईरान के सुन्नी मुस्लिम बलूच अल्पसंख्यकों का घर है, जो लंबे समय से आर्थिक हाशिए पर होने और राजनीतिक बहिष्कार की शिकायत करते रहे हैं। इस प्रांत में सुरक्षा बलों और सशस्त्र समूहों के बीच अक्सर झड़पें होती रहती हैं, जिनमें सुन्नी उग्रवादी और अलगाववादी भी शामिल हैं। उनका दावा है कि वे अपनी अधिकारों और स्वायत्तता के लिए लड़ रहे हैं। ईरानी सरकार इनमें से कुछ पर विदेशी ताकतों से संबंध रखने और सीमा पार तस्करी और उग्रवाद में शामिल होने का आरोप लगाती है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 26 July 2025 at 14:00 IST