अपडेटेड 26 July 2025 at 13:03 IST

मंदिर में घुसकर पूजा कर रही युवती को मारी 4 गोलियां, गेट बंद कर दिया वारदात को अंजाम, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा मैनपुरी

मैनपुरी में युवती मंदिर में पूजा करने गई थी। इसी दौरान आरोपी राहुल दिवाकर ने मंदिर के गेट बंद कर गोली चला दी। अब मैनपुरी पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

Follow : Google News Icon  
Mainpuri girl was shot four times while praying in a temple
मंदिर में पूजा कर रही युवती को मारी गोली | Image: Video Grab

Crime News : उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मोहल्ला किला बजरिया स्थित रानी मंदिर में पूजा कर रही एक युवती पर मंदिर में घुसकर युवक ने ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दीं, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया और पीड़ित को हालत गंभीर में इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, युवती शनिवार सुबह मंदिर में पूजा करने गई थी। इसी दौरान आरोपी युवक राहुल दिवाकर ने मंदिर के गेट को बंद कर दिया और युवती पर गोली चला दी। ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुडा है। बताया जा रहा है कि युवती और आरोपी राहुल पहले एक-दूसरे से बातचीत करते थे, लेकिन आपसी विवाद के चलते यह घटना घटी। गोली लगने से युवती लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी।

शादी का बना रहा था दवाब

युवती के भाई ने बताया कि पीड़ित युवती की इसी साल शादी होनी थी। आरोपी राहुल पीड़ित पर शादी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन उसकी बहन शादी नहीं करना चाहती थी। इसी बात को लेकर आरोपी ने मंदिर का गेट बंद कर 4 गोलियां मारी।

आरोपी मौके से फरार

आरोपी मोहल्ला किला बजरिया का रहने वाला है, उसने मंदिर में घुसते ही पूजा कर रही युवकी पर ताबड़तोड़ चार गोलियां चलाई। मंदिर में गोलीबारी की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े, लेकिन आरोपी तब तक वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुका था। आनन-फानन में युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

Advertisement

जांच के लिए 3 टीम का गठन

इस घटना के बाद पूरा मंदिर खून से लाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी सिटी अरुण कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी राहुल की जांच पड़ताल शुरू करदी है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की 3 टीम का गठन किया गया है। पुलिस की टीमें फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

ये भी पढे़ं: 26 जुलाई सिर्फ तारीख नहीं, भारतीय सेना के अमर वैभव की कहानी है... कारगिल युद्ध की पूरी टाइमलाइन

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 26 July 2025 at 13:03 IST