अपडेटेड 15 June 2025 at 16:17 IST
Israel-Iran : ईरान ने इजरायल के बट याम में रिहायशी इमारत को बनाया निशाना, कम से कम 6 की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे बेंजामिन नेतन्याहू
Iranian missile strike : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को बट याम का दौरा किया। यहां एक रिहायशी इमारत को ईरानी मिसाइल ने निशाना बनाया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Israel Vs Iran : इजरायल और ईरान के बीच तनाव भीषण होता जा रहा है। इजरायल ने ईरान के तेहरान समेत कई शहरों पर अटैक किया है। ईरान के रिफाइनरी, पावर प्लांट, ऑटो फैक्ट्री, गैस भंडार और रक्षा मंत्रालय पर मिसाइल हमले किए गए हैं। दूसरी तरफ ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायल को जवाब दिया है। ईरान ने तेल अवीव, हाइफा पोर्ट, पावर प्लांट और तेल डिपो पर अटैक किया है।
शनिवार रात को ईरान की एक बैलिस्टिक मिसाइल ने बट याम (Bat Yam) शहर में एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया। इस हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, 100 से अधिक लोग घायल और तीन लोग लापता हैं। रात में यह ईरान का दूसरा हमला था, जिसके कारण सायरन बजने लगे और तेल अवीव, मध्य इजराइल के ज्यादातर हिस्से, अशदोद और यरुशलम के कुछ हिस्सों में स्थानीय लोगों को सुबह 2:30 बजे शेल्टर में जाना पड़ा। इसके बाद बट याम, रेहोवोट और रमत गान में भी हमले की खबरें आई।
बेंजामिन नेतन्याहू ने किया दौरा
बट याम से ईरान हमले के बाद सामने आई तस्वीरों में रिहायशी इमारतों का मलबा बिखरा पड़ा है। रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरानी मिसाइल हमलों के बाद बट याम का दौरा किया। उन्होंने हमले के बाद हुए नुकसान का आंकलन किया और प्रभावितों से मुलाकात कर दुख कम करने की कोशिश करते नजर आए।
इजरायली मीडिया के अनुसार बचाव सेवाओं ने बताया कि बट याम में हुए हमले में 6 लोग मारे गए, जिनमें एक 8 साल की बच्ची, एक 10 साल का लड़का और एक 18 साल के तीन बच्चे भी शामिल हैं।
Advertisement
ईरान के सुरक्षा बलों ने दावा
इसी बीच ईरान के सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि तेहरान के पास दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जो इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए बम और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बना रहे थे। इससे पहले शनिवार को ईरान मीडिया ने दावा किया था कि ईरान सेना के कमांडो ने तीसरे गिराए गए इजरायली जेटफाइटर के पायलट को गिरफ्तार किया है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 16:08 IST