Advertisement

अपडेटेड 24 June 2025 at 14:42 IST

Iran Israel War: ट्रंप के द्विपक्षीय युद्ध विराम से हम पूरी तरह सहमत हैं, लेकिन उल्लंघन होगा तो मुंहतोड़ जवाब देंगे- इजरायल की दो टूक

राष्ट्रपति ट्रंप के सीजफायर की घोषणा पर अब इजरायल सरकार की प्रतिक्रिया आई है। इजरायल ने इस सीजफायर पर सहमति जताई है। मगर ईरान को बड़ी चेतावनी भी दी है।

Advertisement
Iran-Israel Ceasefire
Iran-Israel Ceasefire | Image: Republic/X

Israel on Ceasefire:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान-इजरायल सीजफायर को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार घोषणा कर रह रहे हैं। ट्रंप के दोबारा युद्धविराम की घोषणा पर अब इजरायल की प्रतिक्रिया आई है। इजरायल ने साफ-साफ कहा है कि वो सीजफायर के लिए पूरी तरह सहमत हैं, मगर ईरान की तरफ से अगर हमला किया गया तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।


लगातार 12 दिनों से चल रहे ईरान और इजरायल के बीच जंग पर अब ब्रेक लगने वाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर की घोषणा की है और दोनों देशों से इसका पालन करने का कहा है। ट्रंप के ऐलान पर इजरायल सरकार की ओर से आधिकारिक बयान सामने आया है, जिसमें ट्रंप के फैसले पर सहमति जताई गई है।

सीजफायर पर इजरायल ने जताई सहमति

इजरायली सरकार ने बयान जारी कर कहा, इजरायल राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिका को उनके रक्षात्मक समर्थन और ईरानी परमाणु खतरे को दूर करने में उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद देता है। ऑपरेशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के मद्देनजर, और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ पूर्ण समन्वय में इजरायल राष्ट्रपति के द्विपक्षीय युद्ध विराम के प्रस्ताव से सहमत है।

सीजफायर पर इजरायल की ईरान को चेतावनी

इजरायल ने यह भी साफ कर दिया कि युद्ध विराम के किसी भी उल्लंघन का जोरदार तरीके से जवाब दिया जाएगा। इजरायल के नागरिकों को तब तक आईडीएफ होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करना जारी रखना चाहिए जब तक कि युद्ध विराम का पूर्ण पालन सत्यापित नहीं हो जाता।

ईरान के जवाब का इंतजार

बता दें कि ईरान की तरफ से इस सीजफायर पर कोई आधिकारिक बयान अभी नहीं आया है। हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप की सीजफायर की पहले घोषणा पर ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची का बड़ा बयान आया था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, जैसा कि ईरान ने बार-बार स्पष्ट किया है कि इजरायल ने ईरान पर युद्ध शुरू किया। अभी तक, किसी भी युद्ध विराम या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर कोई समझौता नहीं हुआ है।

सीजफायर का कृपया इसका उल्लंघन न करें-ट्रंप

ईरान की इस घोषणा के कुछ देर बात राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर दोबारा एक पोस्ट किया, ट्रंप ने पोस्ट में लिखा, "युद्ध विराम अब लागू हो गया है। कृपया इसका उल्लंघन न करें! यह घोषणा उच्च स्तरीय वार्ताओं की एक श्रृंखला के बाद की गई, जिसके परिणामस्वरूप युद्ध विराम हुआ, जिसका उद्देश्य हफ्तों के सैन्य संघर्ष के बाद इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव को रोकना है।

यह भी पढ़ें; 'सीजफायर लागू है, इसका उल्लंघन न करें', युद्धविराम पर ट्रंप का बड़ा बयान

पब्लिश्ड 24 June 2025 at 14:34 IST