sb.scorecardresearch

Published 07:45 IST, October 20th 2024

'बड़ी गलती...चुकाएगा कीमत', घर पर हुए ड्रोन हमले के बाद भड़के नेतन्याहू, हिजबुल्लाह को दी चेतावनी

Netanyahu: नेतन्‍याहू ने हिजबुल्लाह को ईरान का एजेंट बताया। उन्होंने कहा कि हत्या की कोशिश से दुश्मनों के खिलाफ युद्ध जारी रखने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Israel PM Netanyahu
हिजबुल्लाह को नेतन्याहू की चेतावनी | Image: AP

Israel PM Netanyahu on Assassination Attempt: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने घर पर हुए ड्रोन अटैक के बाद हिजबुल्लाह को चेतावनी दे दी है। उन्होंने इसे बड़ी गलती बताते हुए कहा कि इसके लिए उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

शनिवार (19 अक्टूबर) को हिजबुल्लाह ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन अटैक किया गया। हमले के दौरान नेतन्याहू और उनका परिवार वहां मौजूद नहीं था। ड्रोन सैसरिया की एक इमारत पर गिरा था। इस अटैक में कोई हताहत नहीं हुआ।

नेतन्याहू की खुली चेतावनी

घर को निशाना बनाने पर इजरायल के प्रधानमंत्री भड़क गए हैं। उन्होंने हिजबुल्लाह को चेतावनी दे दी। नेतन्‍याहू ने इस दौरान हिजबुल्लाह को ईरान का एजेंट बताया। उन्होंने कहा कि हत्या की कोशिश से दुश्मनों के खिलाफ युद्ध जारी रखने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता।

एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट कर नेतन्याहू ने लिखा, "ईरान के एजेंट हिजबुल्लाह द्वारा आज मेरी और मेरी पत्नी की हत्या करने का प्रयास एक गंभीर गलती थी। यह मुझे या इजरायल को हमारे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अपने दुश्मनों के खिलाफ युद्ध जारी रखने से नहीं रोकेगा। मैं ईरानियों और उनके सहयोगियों से कहता हूं कि जो कोई भी इजरायल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।"

‘मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे’

नेतन्याहू ने आगे कहा कि हम आतंकवादियों और उन्हें भेजने वालों को खत्म करना जारी रखेंगे। हम अपने बंधकों को गाजा से घर लाएंगे और हम अपनी उत्तरी सीमा पर रहने वाले अपने नागरिकों को सुरक्षित उनके घर लौटाएंगे। इजराइल हमारे सभी युद्ध उद्देश्यों को प्राप्त करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारे क्षेत्र में सुरक्षा वास्तविकता को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। हम मिलकर लड़ेंगे, और भगवान की मदद से साथ मिलकर हम जीतेंगे।"

नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन अटैक

इजरायल सरकार ने बताया कि लेबनान की ओर से रॉकेट दागे जाने के चलते शनिवार सुबह इजरायल में सायरन बज उठा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सैसरिया स्थित आवास की ओर ड्रोन से हमला किया गया। प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री आवास पर जिस समय यह हमला किया गया तब न तो नेतन्याहू और न ही उनकी पत्नी वहां मौजूद थीं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। हिजबुल्लाह ने ड्रोन हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

यह भी पढ़ें: PM नेतन्याहू की सुरक्षा में हिजबुल्लाह ने मारी सेंध, इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम फिर कैसे चूका?

Updated 07:45 IST, October 20th 2024