अपडेटेड 19 October 2024 at 15:49 IST
PM नेतन्याहू की सुरक्षा में हिजबुल्लाह ने मारी सेंध, इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम फिर कैसे चूका?
इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू के घर को उड़ाने की कोशिश की गई। हिजबुल्लाह ने ड्रोन के साथ बड़ा हमला किया। हालांकि ड्रोन एक अज्ञात इमारत से टकराकर गिर गया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Hezbollah Targets Israeli PM Benjamin Netanyahu Home: हिजबुल्लाह के एक ड्रोन ने पूरे इजरायल को हिलाकर रख दिया। वो इसलिए कि एक ऐसी जगह जाकर गिरा, जहां से पूरा इजरायल कंट्रोल हो रहा है। मतलब यहां इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का घर था, जिसके करीब जाकर विस्फोटक ड्रोन क्रैश हुआ। इजरायल की सेना और सरकार भले ये कह रही है हमले में किसी तरह का नुकसान नहीं है, लेकिन चिंताजनक बात ये कि एयर डिफेंस को भेदकर और एक इजरायली अटैक हेलिकॉप्टर को चकमा देकर ये ड्रोन प्रधानमंत्री के घर के करीब तक पहुंच गया था, जिसे नेतन्याहू की सुरक्षा में एक बड़ी सेंध कहना भी कहना नहीं होगा।
जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर को उड़ाने की कोशिश की गई। शनिवार की सुबह इजरायल में सायरन बजने लगे, जिसमें लेबनान से आने वाली गोलीबारी की चेतावनी दी गई थी। उसके बाद सामने आया कि इजरायल के ऊपर हिजबुल्लाह ने बड़ा अटैक किया है, जिसमें बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास को निशाना बनाने की कोशिश की गई। शनिवार को इजरायल में हमला ऐसे समय हुआ है, जब लेबनान के हिजबुल्लाह और ईरान समर्थित हमास का इजरायल के साथ युद्ध हाल के हफ्तों में तेज हुआ है।
हिजबुल्लाह ने 3 ड्रोन इजरायल की तरफ भेजे
लेबनान से हिजबुल्लाह ने 3 ड्रोन इजरायल की तरफ भेजे। इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम दो ड्रोन को रोक पाया, लेकिन तीसरी ड्रोन एयर सिस्टम को चकमा देते हुए देती से बढ़ता चला गया। वीडियो में ड्रोन को तेजी से आगे बढ़ते हुए देखा गया, जिसके बाद सायरन बजने लगे। उसके पहले ड्रोन एक हेलिकॉप्टर के पास गुजरा। दावा है कि कैसरिया में विस्फोटित ड्रोन ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू के निजी आवास को निशाना बनाया। हालांकि ये ड्रोन अज्ञात केंद्रीय शहर कैसरिया में एक अज्ञात इमारत पर जाकर गिरा। आईडीएफ ने पुष्टि की है कि पिछले एक घंटे में लेबनान से तीन ड्रोन इजरायली हवाई क्षेत्र में घुसे। दो ड्रोन को रोका गया। एक ड्रोन कैसरिया में एक इमारत पर गिरा।
इजरायली सरकार ने कहा कि शनिवार की सुबह कैसरिया में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया। उनके प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी आज सुबह कैसरिया स्थित अपने घर पर नहीं थे, जब जब हिजबुल्लाह के ड्रोन ने कथित तौर पर उन्हें निशाना बनाया। अभी भी सटीक प्रभाव स्थल के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
Advertisement
बदले की आग में झुलस रहा है आतंकी संगठन हिजबुल्लाह
हिजबुल्लाह ईरान समर्थित हमास के लगभग खात्मे के बाद उसका साथ देने के लिए इजरायल के खिलाफ खड़ा हुआ था। ये अलग बात है कि इजरायल ने हमास चीफ इस्माइल हानिया के बाद दूसरे प्रमुख याह्या सिनवार को भी मौत की नींद सुला दिया है। उसके अलावा हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को भी ढेर कर दिया। इजरायल की सेना इसी तरह हमास और फिर हिजबुल्लाह के लगभग सभी बड़े नेताओं को मार चुकी है। ऐसे में हिजबुल्लाह बीच-बीच में उठकर खड़े होने की कोशिश करता रहा है और इजरायल पर मिसाइल दागता आ रहा है। ड्रोन अटैक इसी तरह का एक हमला था, लेकिन नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाना उसके इरादों को मजबूत बना देता है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 19 October 2024 at 15:49 IST