Published 19:04 IST, September 30th 2024
हमास, हिजबुल्लाह के बाद ईरान की बारी? नेतन्याहू ने जनता से क्यों कहा- ईरानी लोगों के साथ इजरायल खड़ा
हमास और हिजबुल्लाह के आतंकियों के साथ जारी जंग के बीच इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने ईरान के लोगों के लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया है।
हमास और हिजबुल्लाह के साथ जारी जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के लोगों के लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया है। पीएम नेतन्याहू के वीडियो मैसेज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इजरायल हमास और हिजबुल्लाह के बाद अब ईरान में सफाई के लिए अपना मिशन शुरू करने वाला है। पीएम नेतन्याहू ने ईरान के लोगों से कहा है कि इजरायल आपके साथ खड़ा है। हर बीतते पलों के साथ, शासन आपको और महान फारसी लोगों को रसातल के करीब ले जा रहा है।
इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा, "मैं लीडर्स के बारे में बहुत बोलता हूं। लेकिन इस वक्त में ईरान के लोगों से बात करना चाहता हूं। हर दिन, आप एक ऐसी सरकार को देखते हैं जो आपको अपने अधीन करती है, लेबनान की रक्षा करने, गाजा की रक्षा करने के बारे में उग्र भाषण देती है। फिर भी, हर दिन, वह सरकार हमारे क्षेत्र को अंधकार में और युद्ध में और भी अधिक डुबो देती है। हर दिन, उनके कठपुतलियों को खत्म कर दिया जाता है। मोहम्मद डेफ से पूछें। नसरल्लाह से पूछें। मिडिल ईस्ट में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां इजरायल नहीं पहुंच सकता। ऐसा कोई स्थान नहीं है, जहां हम अपने लोगों और अपने देश की रक्षा के लिए नहीं जाएंगे।"
पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हर बीतते पलों के साथ, शासन आपको और महान फारसी लोगों को रसातल के करीब ले जा रहा है। ईरानियों के विशाल बहुमत को पता है कि उनकी सरकार को उनकी जरा भी परवाह नहीं है। अगर उसे परवाह होती, अगर उसे आपकी परवाह होती, तो वह मिडिल ईस्ट में निरर्थक युद्धों पर अरबों डॉलर बर्बाद करना बंद कर देता। यह आपके जीवन को बेहतर बनाना शुरू कर देता।
ईरान के तानाशाह आपके भविष्य की परवाह नहीं करते: PM नेतन्याहू
उन्होंने कहा, "कल्पना कीजिए कि अगर शासन ने परमाणु हथियारों और विदेशी युद्धों पर जो बहुत सारा पैसा बर्बाद किया है, उसे आपके बच्चों की शिक्षा, आपकी स्वास्थ्य सेवा में सुधार, आपके देश के बुनियादी ढांचे, पानी, सीवेज, और आपकी जरूरत की सभी दूसरी चीजों में निवेश किया होता। इसकी कल्पना करें। लेकिन आप एक साधारण बात जानते हैं- ईरान के तानाशाह आपके भविष्य की परवाह नहीं करते। लेकिन आप करते हैं।"
'जब ईरान आजाद होगा, तो लोगों की सोच से कहीं आगे होगा'
वीडियो स्पीच में इजरायली पीएम ने आगे कहा कि जब ईरान आखिरकार आजाद हो जाएगा और वह पल लोगों की सोच से बहुत आगे आ जाएगा, तो सब कुछ अलग होगा। हमारे दो प्राचीन लोग, यहूदी लोग और फारसी लोग, आखिरकार शांति में रहेंगे। हमारे दो देश, इजरायल और ईरान, शांति में रहेंगे। जब वह दिन आएगा, तो पांच महाद्वीपों में शासन द्वारा बनाया गया आतंकी नेटवर्क दिवालिया हो जाएगा, ध्वस्त हो जाएगा।
ईरान पहले से कहीं ज्यादा फलेगा-फूलेगा। वैश्विक निवेश, बड़े पैमाने पर पर्यटन और ईरान के अंदर मौजूद जबरदस्त प्रतिभाओं पर आधारित शानदार तकनीकी नवाचार होगा। क्या यह अंतहीन गरीबी, दमन और युद्ध से बेहतर नहीं लगता? कोम से लेकर इस्फहान तक, शिराज से लेकर तबरीज तक, लाखों अच्छे और सभ्य लोग हैं, जिनके पीछे हजारों साल का इतिहास है और उनके आगे एक शानदार भविष्य है।
आप नहीं आपके नेता हमास-हिजबुल्लाह का समर्थन करते हैं: PM नेतन्याहू
उन्होंने आगे कहा कि कट्टरपंथी धर्म-शासकों के एक छोटे से समूह को अपनी उम्मीदों और सपनों को कुचलने न दें। आप इससे बेहतर के हकदार हैं। आपके बच्चे इससे बेहतर के हकदार हैं। पूरी दुनिया इससे बेहतर की हकदार है। मैं जानता हूं कि आप हमास और हिजबुल्लाह के बलात्कारियों और हत्यारों का समर्थन नहीं करते, लेकिन आपके नेता करते हैं। आप इससे ज्यादा के हकदार हैं।
ईरान के लोगों के साथ है इजरायल: PM नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री ने भरोसा जताते हुए कहा कि ईरान के लोगों को पता होना चाहिए कि इजरायल आपके साथ खड़ा है। हम सब मिलकर समृद्धि और शांति का भविष्य जानें।"
Updated 19:14 IST, September 30th 2024