अपडेटेड 26 September 2025 at 23:11 IST

नेतन्याहू का UNGA में बहिष्कार, संबोधन से पहले ही कई डिप्लोमेट्स ने किया वॉकआउट, Netanyahu बोले- इजरायल झुकेगा नहीं

UN में बेंजामिन नेतन्याहू का भाषण शुरू होने से पहले ही कई देशों के दर्जनों प्रतिनिधि संयुक्त राष्ट्र महासभा हॉल से बाहर चले गए। हालांकि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल उनके समर्थन में वहीं रुका रहा।

Israel PM Benjamin Netanyahu boycotted UN General Assembly several diplomats walking out
नेतन्याहू का UNGA में बहिष्कार | Image: AP

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को लगातार बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण दिया। बेंजामिन नेतन्याहू मंच पर आने के बाद बोलने की तैयारी कर ही रहे थे कि महासभा हॉल से कई देशों के प्रतिनिधि बाहर चले गए। कई देशों के राजनयिको ने संयुक्त राष्ट्र के हॉल से उनका सामूहिक रूप से बायकॉट किया। इसके बाद हॉल में अधिकतर सीटें खाली रह गए और नेतन्याहू ने अपना भाषण दिया।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मंच पर आते ही हॉल में शोर होने लगा। कई देशों के डिप्लोमेट्स ने वॉकआउट किया, लेकिन अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल, जिसने हमास के खिलाफ अभियान में नेतन्याहू का समर्थन किया था, उनके समर्थन में वहीं रुका रहा। जिन देशों के डिप्लोमेट्स हॉल में बैठे थे, उन्होंने नेतन्याहू का भाषण शुरू होते ही तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। नेतन्याहू ने अपने समर्थकों के सामने खुद को एक कुशल राजनेता के रूप दिखाया।

(PC-AP)

UN में दिखाया 'द कर्स'

संयुक्त राष्ट्र में नेतन्याहू अपनी बात को जोरदार तरीके से रखने के लिए प्रॉप्स का सहारा लिया। उनके सूट पर एक QR कोड भी था। नेतन्याहू ने एक नक्शा दिखाया जिसका शीर्षक था "द कर्स" जिसमें उन्होंने एक मोटे मार्कर का उपयोग करके उन देशों को चिन्हित किया, जहां इजरायल ने लगभग दो साल के क्षेत्रीय युद्ध के दौरान अपने दुश्मनों को मार गिराया है।

(PC-AP)

इसके बाद उन्होंने ध्यान खींचने के लिए एक बड़ा कार्ड उठाया, जिस पर मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) लिखे थे। ईरान, हमास, हिजबुल्लाह और यमन के हूथी मिलिशिया के नाम पढ़ते हुए उन्होंने पूछा, कौन अमेरिका मुर्दाबाद चिल्लाता है?" उनका भाषण सुन रहे डिप्लोमेट्स ने चिल्लाते हुए कहा- "उपरोक्त सभी।"

Advertisement

नेतन्याहू के सूट पर QR कोड

बेंजामिन नेतन्याहू जो सूट पहनकर UN में भाषण देने पहुंचे थे, उसपर एक QR कोड था। वह एक बड़ा सा बटन पहने हुए दिखाई दिए, जिस पर एक कोड था। यह कोड 7 अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा किए गए हमलों, उनके द्वारा पकड़े गए बंधकों और इस सब पर इजराइल के एक्शन के बारे में एक वेबसाइट से जुड़ा था। अपने भाषण के दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी बार-बार प्रशंसा की।

गाजा की सीमा पर लाउडस्पीकर

UN के मंच पर आने से पहले ही नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने गाजा सीमा पर ट्रकों पर बड़े-बड़े लाउडस्पीकर लगा दिए हैं, ताकि अंदर बैठे लोगों तक भाषण पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि उनके श्रोताओं में गाजा में बंदी बनाए गए इजराइली बंधक भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, “हम आपको नहीं भूले हैं।”

Advertisement

ये भी पढ़ें: 3199 रुपये MRP वाली शर्ट के वसूले 3370 रुपये, नहीं दिया बिल, बताया ये कारण; जानें क्या कहता है कानून?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 26 September 2025 at 23:11 IST