sb.scorecardresearch

Published 18:15 IST, October 9th 2024

लेबनान में जारी ऑपरेशन के बीच इजरायल में चाकू से आतंकी ने किया हमला, 6 घायल; दो की हालत गंभीर

लेबनान में IDF के जारी ऑपरेशन के बीच इजरायल के हदेरा में आतंकी ने अलग-अलग जगहों पर चाकू से हमला कर दिया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Israel Terror Attack
Israel Terror Attack | Image: Screen Grab

इजरायल के हदेरा में 9 अक्टूबर, बुधवार को हदेरा में आतंकी हमला हुआ। इस हमले में छह लोगों को एक आतंकी ने चाकू मारकर घायल  कर दिया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हमला हदेरा के सेंटर में चार अलग-अलग जगहों पर हुआ।

पुलिस ने कहा कि संदिग्ध, जो अकेले ही घटना को अंजाम देता हुआ दिखाई दिया, एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए मोपेड का इस्तेमाल करता था और हर जगह लोगों पर हमला करता था। इसके बाद कथित हमलावर को हथियारबंद निवासियों ने घेर लिया, जब तक कि पुलिस अधिकारी वहां नहीं पहुंच गए। हमलावर को पकड़ने में भी फिर लोगों ने पुलिस की काफी मदद की।

बाद में हिब्रू भाषा के मीडिया ने संदिग्ध की पहचान उम्म अल-फ़हम के एक अरब इजरायली निवासी के रूप में की। इजरायली मीडिया के अनुसार पुलिस के रिकॉर्ड में आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई मामले हैं। मैगन डेविड एडोम के प्रमुख एली बिन ने कहा कि पीड़ितों में से दो को शुरू में गंभीर रूप से घायल के रूप में लिस्ट किया गया था, लेकिन उनकी हालत बिगड़ गई और बाद में उन्हें गंभीर घोषित कर दिया गया। तीन अन्य पीड़ित गंभीर हालत में थे और चौथा मामूली रूप से घायल था।

4 पीड़ितों की करनी पड़ी सर्जरी

हिलेल याफे मेडिकल सेंटर के इमरजेंसी मेडिकल विभाग के निदेशक डॉ जलाल अश्कर ने चैनल 12 को बताया कि चार पीड़ितों की सर्जरी की गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में वह देखा जा सकता है कि कई हथियारबंद लोगों ने मेन शॉपिंग स्ट्रीट पर संदिग्ध को घेर लिया और अपने हथियार निकाल लिए।

वीडियो में कथित हमलावर को मोटरसाइकिल का हेलमेट और जैकेट पहने देखा जा सकता है। वहां के लोगों ने हिब्रू और अंग्रेजी में उस व्यक्ति को "फर्श पर लेट जाने" के लिए चिल्लाया, लेकिन उसने या तो उनकी बात अनसुनी कर दी या फिर उसे समझ में नहीं आया।

संदिग्ध व्यक्ति के कोट में हाथ डालने से पहले एक व्यक्ति ने हवा में कम से कम दो चेतावनी शॉट फायर की। हालांकि, ये पता नहीं चल पाया कि उसे गोली लगी है या नहीं। इसके बाद इजरायली पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और संदिग्ध व्यक्ति को जमीन पर धकेल दिया, जबकि अन्य लोगों से गोली न चलाने के लिए चिल्लाया।

इसे भी पढ़ें: आतंकियों पर IDF हमले से बौखलाया ईरान का सुप्रीम खामेनेई, बोला- 'इजरायल अमेरिका का पागल कुत्ता है...'

Updated 18:15 IST, October 9th 2024