अपडेटेड 6 October 2024 at 22:43 IST
आतंकियों पर IDF हमले से बौखलाया ईरान का सुप्रीम खामेनेई, बोला- 'इजरायल अमेरिका का पागल कुत्ता है...'
IDF का आतंकियों के खिलाफ एक्शन देखकर ईरान बौखला उठा है। तभी तो खामेनेई इजरायल को खूनी भेड़िया और अमेरिका का पागल कुत्ता कह रहे हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Iran - Israel War: इजरायल पर 1 अक्टूबर 2024 को ईरान की तरफ से 20 मिनट के भीतर ताबड़तोड़ करीब 200 बैलिस्टिक मिलाइलें लॉन्च की गई। इजरायल के ऊपर किए गए इस हमले को लेकर ईरान के सुप्रीम नेता खामेनेई की खुशी का ठिकाना नहीं है। वो बार-बार ईरान के इस हमले की जमकर सराहना कर रहे हैं। दूसरी ओर इजरायल को लगातार खुली धमकी देते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस बीच खामेनेई ने ईरान के हमले का एक वीडियो भी साझा किया है। वीडियो में एक तरफ वो ईरानी सेना की सराहना कर रहे है, तो वहीं इजरायल को खूनी भेड़िया और अमेरिका का पागल कुत्ता कहते नजर आ रहे हैं।
ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा, "हमारे सशस्त्र बलों का शानदार काम पूरी तरह से कानूनी और वैध था और यह उस खूनी शासन (इजरायल), भेड़िया-जैसे शासन और क्षेत्र में अमेरिकी पागल कुत्ते के आश्चर्यजनक अपराधों के खिलाफ जायोनी शासन के लिए ये कम से कम सजा थी। इस क्षेत्र में इस्लामी गणराज्य के पास जो भी कार्य है, वह उसे ताकत, दृढ़ता और दृढ़ संकल्प के साथ करेगा।"
हाथ में बंदूक और इजरायल के लिए धमकियों भरा भाषण…
इससे पहले ईरान के सुप्रीम ने हिजबुल्लाह के चीफ शेख हसन नसरल्लाह की मौत का मातम मनाने के लिए शुक्रवार की नमाज का नेतृत्व किया। नमाज के बाद खामेनेई ने 40 मिनट का भाषण भी दिया, जिसमें वो इजरायल को खुलकर धमकी देते नजर आए।
खामेनेई ने 7 अक्टूबर को हमास के हमले को बताया सही
अपने 40 मिनट के भाषण में ईरानी नेता ने कुछ वक्त के लिए अरबी में स्पीच दिया। इस दौरान उन्होंने दुनियाभर के मुसलमानों से इजरायल के खिलाफ एक साथ आने की अपील की। इतना ही नहीं, उन्होंने हमास की ओर से 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल के ऊपर किए गए हमले को भी सही ठहराया।
Advertisement
उन्होंने अफगानिस्तान से लेकर यमन, और ईरान से लेकर गाजा एवं यमन तक के देशों से दुश्मन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया। साथ ही ऐसी कार्रवाई करने के दौरान जान गंवाने वाले लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा, "लेबनान और फलस्तीन में प्रतिरोध करने वाले हमारे लोग, आप बहादुर लड़ाके, वफादार और संयमी हैं...ये शहादतें और जो खून बहा है, उससे आपका दृढ़ संकल्प नहीं डगमगाना चाहिए, बल्कि आपको और अधिक दृढ़ बनाना चाहिए।"
पहले से कहीं जोरदार होगा हमारा जवाब: ईरानी विदेश मंत्री
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरघाची ने शुक्रवार को चेतावनी दी है कि अगर इजरायल उनके देश पर हमला करता है, तो उसका जवाब पहले से कहीं अधिक जोरदार तरीके से दिया जाएगा। दरअसल, विदेश मंत्री अब्बास इस समय लेबनान के अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए बेरूत में हैं। इरान के इजराइल पर कम से कम 180 मिसाइलें दागने की घटना के बाद वह तीन दिवसीय यात्रा पर लेबनान पहुंचे हैं। हाल के दिनों में पश्चिम-एशिया में एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं, जिससे क्षेत्र युद्ध के मुहाने पर खड़ा हो गया है।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 6 October 2024 at 22:43 IST