अपडेटेड 13 June 2025 at 09:21 IST
इजरायल ने ईरान पर किया बड़ा हमला, कई मिलिट्री और न्यूक्लियर साइट्स तबाह; भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
इजरायल ने ईरान के कई मिलिट्री और न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला किया है। इस हमले में कई परमाणु वैज्ञानिकों और कमांडरों के भी मारने जाने का दावा किया जा रहा है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

ISRAEL IRAN WAR: इजरायल और ईरान में जंग जैसे हालत बन गए हैं। इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला किया है। स हमले में कई कई मिलिट्री और न्यूक्लियर साइट्स तबाह हो गए हैं। इजरायल की ओर से हमले की पुष्टि करते हुए कहा गया कि यह हमला ईरान से खतरे को रोकने के लिए है। इस हमले को देखते हुए भारत ने भी अपने नागरिकों के लिए ए़डवाइजरी जारी की है।
इजरायल और ईरान में तनाव चरम पर पहुंच गया है। इजरायल ने ईरान के कई मिलिट्री और न्यूक्लियर साइट्स पर हमला कर उसे तबाह कर दिया। इजरायली सेना ने ईरान की राजधानी तेहरान में बम और रॉकेट से हमला किया है। शुक्रवार, 13 जून की सुबह इजरायल ने ईरान पर हमले की पुष्टि किया। इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की भी इस हमले पर प्रतिक्रिया आई है
PM बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले पर क्या कहा?
इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर हमले को लेकर कहा कि यह एक खास सैन्य अभियान है, जिसका मकसद ईरान से होने वाले खतरे को रोकना है। उन्होंने कहा, जब तक खतरा खत्म नहीं होता, हमारा अभियान चलता रहेगा। इस हमले के बाद इजरायल आपातकाल की घोषणा कर दी है। उसने अपने एयर स्पेस को भी पूरी तरह बंद कर दिया है।
भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
ईरान में भारतीय दूतावास ने ईरान में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक सलाह जारी की है। सलाह में कहा गया है, ईरान में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, ईरान में सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें, सभी अनावश्यक गतिविधियों से बचें, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें और स्थानीय अधिकारियों द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें।
Advertisement
ईरान कर सकता है पलटवार
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब ईरान और अमेरिका के बीच एक नई परमाणु संधि को लेकर बातचीत ठप पड़ी हुई है और पूरे क्षेत्र में अशांति गहराती जा रही है। इजरायल को आशंका है कि उसके इस कदम के बाद ईरान पलटवार कर सकता है, जिसके तहत मिसाइल और ड्रोन हमले की संभावना जताई जा रही है।
इजरायल ने की आपातकाल की घोषणा
संभावित खतरे को देखते हुए इजरायल ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है और अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इस बीच, अमेरिका ने साफ किया है कि यह इजरायल की एकतरफा सैन्य कार्रवाई है और इसमें अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है। वॉशिंगटन की ओर से तेहरान को यह संदेश भी भेजा गया है कि अमेरिका इस हमले से खुद को पूरी तरह अलग रखता है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 13 June 2025 at 09:10 IST