अपडेटेड 13 June 2025 at 08:25 IST

Ahmedabad Plane Crash: विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत, Air India ने की पुष्टि; दुर्घटना स्थल पर पहुंचे MD

एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 में सवार 242 लोगों में से 241 की इस हादसे में मौत हो गई। एयर इंडिया के MD शुक्रवार को दुर्घटना स्थल पर पहुंचे।

Follow : Google News Icon  
Air India Plane Crash, Air India Ahmedabad London Plane Crash
Air India Plane Crash | Image: Screengrab

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में मृतकों की पुष्टि हो गई है। एअर इंडिया की ओर बयान जारी कर बताया कि विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई है, एक यात्री का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हालात का जायजा लेने शुक्रवार की सुबह एयर इंडिया के MD और CEO हादसे वाली जगह पहुंचे।


अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा तब हुआ जब एयर इंडिया का एक अंतरराष्ट्रीय विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान लंदन के लिए रवाना हुआ था, लेकिन टेक ऑफ के कुछ ही समय बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया।

एअर इंडिया ने मृतकों के आंकड़ों की पुष्टि की

एअर इंडिया की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। इसके अलावा, विमान में दो पायलट और 10 चालक दल के सदस्य भी थे। विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई है। केवल एक व्यक्ति, जो भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है, हादसे में जिंदा बच पाया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पायलट और क्रू मेंबर को मिलाकर हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई।

एयर इंडिया के MD दुर्घटना स्थल पर पहुंचे

शुक्रवार को एयर इंडिया के MD और CEO कैंपबेल विल्सन अहमदाबाद में AI-171 विमान दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान मीडिया ने उन्हें घेर लिया और सवालों की झड़ी लगा दी। मगर कैंपबेल विल्सन ने एक भी सवालों का जवाब नहीं दिया और निकल गए।  

Advertisement

विमान हादसे की जांच शुरू

विमान हादसे की वजह की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए एयर इंडिया ने पीड़ितों के परिजनों के लिए हॉटलाइन नंबर भी जारी किया है। भारत- 1800 5691 444; और भारत के बाहर से कॉल करने वाले- +91 8062779200। प्रधानमंत्री कार्यालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। विशेषज्ञों की एक टीम ब्लैक बॉक्स और तकनीकी पहलुओं की जांच में जुट गई है। यह हादसा भारत के विमानन इतिहास की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Air India Plane Crash: हालात का जायजा लेने आज अहमदाबाद जाएंगे PM मोदी

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 13 June 2025 at 08:25 IST