अपडेटेड 26 June 2025 at 00:48 IST
Iran Israel War : इजरायल और ईरान के बीच चला युद्ध में 12 दिन के बाद सीजफायर हो गया है। इन 12 दिनों में इजरायल और ईरान को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। ईरान के कई परमाणु ठिकानों पर अमेरिका और इजरायल ने मिसाइलों से हमला किया। इन हमलों से ईरान का परमाणु कार्यक्रम कई साल पीछे हट गया है।
ईरान ने भी इजरायल पर लगातार पलटवार किए और कई प्रमुख शहरों पर जमकर मिसाइलें दागी। तेल अवीव समेत इजरायल के कई शहर जो युद्ध से पहले खुशहाल थे, उनके कई हिस्से अब खंडहर बन गए हैं। अब इजरायल ने दावा किया है कि 12 दिन के युद्ध में ईरान के कम से कम 30 ईरानी सेना और IRGC जनरलों को मार गिराया है।
वहीं दूसरी तरफ ईरान लगातार मोसाद के एजेंटस को मौत के घाट उतार रहा है। दावा है की 12 दिनों के अंदर 700 लोगों पर कार्रवाई की गई है, जो मौसाद के लिए काम कर रहे थे। ईरान ने 3 मौसाद एजेंट को फांसी की सजा दी है।
ये भी पढ़ें: ईरान पर ताबड़तोड़ हमले के बाद ट्रंप ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ! अगले हफ्ते बातचीत में न्यूक्लियर डील पर बन सकती है बात
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 00:48 IST