Advertisement

अपडेटेड 26 June 2025 at 00:48 IST

Iran Israel: 12 दिन के युद्ध में इजरायल ने मारे 30 ईरानी सेना और IRGC जनरल, जारी की पूरी लिस्ट

इजरायल ने 13 जून, 2025 को ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला शुरू किया था। इजरायल ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को रोकना चाहता था। इजरायल ने दावा किया है कि उसने 12 दिन के युद्ध में 30 ईरानी सेना और IRGC जनरल को मार गिराया।

Advertisement
Israel killed 30 Iranian army and IRGC generals in the 12-day war
इजरायल ने किया बड़ा दावा | Image: AP

Iran Israel War : इजरायल और ईरान के बीच चला युद्ध में 12 दिन के बाद सीजफायर हो गया है। इन 12 दिनों में इजरायल और ईरान को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। ईरान के कई परमाणु ठिकानों पर अमेरिका और इजरायल ने मिसाइलों से हमला किया। इन हमलों से ईरान का परमाणु कार्यक्रम कई साल पीछे हट गया है।

ईरान ने भी इजरायल पर लगातार पलटवार किए और कई प्रमुख शहरों पर जमकर मिसाइलें दागी। तेल अवीव समेत इजरायल के कई शहर जो युद्ध से पहले खुशहाल थे, उनके कई हिस्से अब खंडहर बन गए हैं। अब इजरायल ने दावा किया है कि 12 दिन के युद्ध में ईरान के कम से कम 30 ईरानी सेना और IRGC जनरलों को मार गिराया है।

  • लेफ्टिनेंट जनरल होसैन सलामी – IRGC कमांडर-इन-चीफ
  • लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद होसैन बाघेरी – जनरल स्टाफ के प्रमुख
  • लेफ्टिनेंट जनरल घोलम अली रशीद – खतम अल-अंबिया सेंट्रल मुख्यालय कमांडर
  • लेफ्टिनेंट जनरल घोलम अली रशीद (उनके रिप्लेसमेंट आए, जल्द ही मारे गए)
  • ब्रिगेडियर जनरल मेहदी रब्बानी – ऑपरेशंस के लिए जनरल स्टाफ के उप प्रमुख
  • मेजर जनरल घोलमरेजा मेहराबी – सैन्य खुफिया के उप प्रमुख
  • मेजर जनरल मोहम्मद काजेमी – IRGC खुफिया संगठन के प्रमुख
  • मेजर जनरल मोहसन बाघेरी – IRGC खुफिया के उप प्रमुख
  • ब्रिगेडियर जनरल हसन मोहकेक – IRGC खुफिया के उप प्रमुख
  • मेजर जनरल मोहम्मद जाफर असदी – खतम मुख्यालय के उप महानिरीक्षक
  • मेजर जनरल मोहम्मद रेजा नासिर बागबान – IRGC खुफिया प्रतिनिधि
  • ब्रिगेडियर जनरल मसूद शनाई – IRGC कमांडर के चीफ ऑफ स्टाफ
  • मेजर जनरल अमीर अली हाजीजादेह – IRGC एयरोस्पेस फोर्स कमांडर
  • ब्रिगेडियर जनरल अमीर पुरजोदकी – IRGC एयरोस्पेस के उप कमांडर
  • ब्रिगेडियर जनरल खोसरो हसानी – IRGC एयरोस्पेस खुफिया के उप प्रमुख
  • ब्रिगेडियर जनरल दावूद शेखियान – IRGC वायु रक्षा कमांडर
  • ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद बाकर ताहेर्पौर – IRGC UAV यूनिट कमांडर
  • ब्रिगेडियर जनरल मंसूर सफरपौर – IRGC एयरोस्पेस कमांडर, तेहरान
  • ब्रिगेडियर जनरल मसूद तायेब – IRGC एयरोस्पेस
  • ब्रिगेडियर जनरल जावद जारसारा – IRGC एयरोस्पेस
  • ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद सईद इजादी – कुद्स फोर्स के फिलिस्तीन डेस्क के प्रमुख
  • ब्रिगेडियर जनरल बेहनम शाहरियारी – कुद्स फोर्स की यूनिट 190 के कमांडर
  • मेजर जनरल अमीर मोजाफरनिया – SPND (रक्षा अनुसंधान संगठन) के प्रमुख
  • ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद ताघी यूसेफवंद – बसीज खुफिया प्रमुख
  • जनरल मेसम रिजवानपौर – बसीज के उप कमांडर (सामाजिक मामले)
  • ब्रिगेडियर जनरल सय्यद मोजतबा मोइनपौर – IRGC चीफ ऑफ स्टाफ, अल्बोर्ज़
  • ब्रिगेडियर जनरल मोजतबा करामी – IRGC अल्बोर्ज़ प्रांत के उप कमांडर
  • ब्रिगेडियर जनरल अकबर इनायती – IRGC अल्बोर्ज़ के सामाजिक मामलों के उप कमांडर
  • जनरल अलीरेज़ा लोत्फी – पुलिस खुफिया संगठन (SAFA) के प्रमुख
  • ब्रिगेडियर जनरल अब्बास नूरी – SW ग्राउंड फोर्सेस मुख्यालय के उप लॉजिस्टिक्स कमांडर

वहीं दूसरी तरफ ईरान लगातार मोसाद के एजेंटस को मौत के घाट उतार रहा है। दावा है की 12 दिनों के अंदर 700 लोगों पर कार्रवाई की गई है, जो मौसाद के लिए काम कर रहे थे। ईरान ने 3 मौसाद एजेंट को फांसी की सजा दी है।

ये भी पढ़ें: ईरान पर ताबड़तोड़ हमले के बाद ट्रंप ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ! अगले हफ्ते बातचीत में न्यूक्लियर डील पर बन सकती है बात

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 00:48 IST