अपडेटेड 25 June 2025 at 18:14 IST
Israel Iran War: हमें जबरदस्त सफलता मिली लेकिन ईरान ने न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर गुस्ताखी की तो फिर हमला करेंगे- ट्रंप की दो टूक
Israel Iran War: ईरान को न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर गुस्ताखी की तो फिर हमला करेंगे।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

इजरायल और अमेरिका ने ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को ठप्प करने के लिए कई परमाणु ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए। अमेरिका और इजरायल ने दावा भी किया कि उन्होंने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों को तबाह कर दिया है। हालांकि, ईरान का कहना है कि वह परमाणु प्रोग्राम जारी रखेगा। ईरान ने मंगलवार को इसे जारी रखने के लिए की कदम भी उठाए हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान भी सामने आ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान फिर से न्यूक्लियर प्रोग्राम शुरू करने की कोशिश करता है, तो उसके ऊपर फिर से एयरस्ट्राइक होगा।
मीडिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सवाल किया कि अगर ईरान यूरेनियम को समृद्ध करता है, तो क्या अमेरिका फिर से तेहरान पर हमला करेगा। इसपर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "बिल्कुल, अभी वे किसी भी चीज को समृद्ध नहीं करना चाहते हैं। वे ठीक होना चाहते हैं। उनके पास बम नहीं होगा और वे समृद्ध नहीं होने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि ईरान के साथ हमारे संबंध कुछ हद तक ठीक हो जाएंगे।"
बीबी नेतन्याहू को खुद पर होना चाहिए गर्व: ट्रंप
ईरान और इजरायल में सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों ने जिस युद्धविराम पर सहमति जताई थी, वह एक बहुत ही समान समझौता था। दोनों ने कहा बस बहुत हो गया। हमें एक जबरदस्त जीत मिली, एक जबरदस्त झटका लगा। उन्होंने कहा कि इजरायल को बहुत बड़ा झटका लगा। खासकर पिछले कुछ दिनों में। इजरायल को बहुत बड़ा झटका लगा। उन बैलिस्टिक मिसाइलों ने बहुत सारी इमारतों को नष्ट कर दिया। और वे बहुत बढ़िया रहे हैं। बीबी नेतन्याहू को खुद पर बहुत गर्व होना चाहिए।"
ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर क्या बोले नेतन्याहू?
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के फिर से न्यूक्लियर प्रोग्राम को आगे बढ़ाने को लेकर कहा कि अगर ऐसा हुआ तो फिर से तेहरान पर हमला करेंगे। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने सीजफायर के बाद कहा कि हमने ईरान के परमाणु बनाने के सपने को चूर-चूर कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ईरान फिर से परमाणु प्रोग्राम चलाया तो भयंकर हमला करेंगे।
Advertisement
सुविधाओं को फिर से शुरू करने की तैयारी...: ईरान
ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख मोहम्मद इस्लाम ने ईरानी मीडिया में जारी एक बयान में कहा, "हमने आवश्यक कदम उठाए हैं और हमलों से हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं। (सुविधाओं को) फिर से शुरू करने की योजना पहले से तैयार की गई है, और हमारी रणनीति यह सुनिश्चित करना है कि प्रोडक्शन और सेवाएं बाधित न हों।"
इसे भी पढ़ें: विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने का दावा करने वाले पाकिस्तानी मेजर की हत्या, वजीरिस्तान में TTP के आतंकियों ने मार डाला
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 25 June 2025 at 16:33 IST