अपडेटेड 25 June 2025 at 14:48 IST

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने का दावा करने वाले पाकिस्‍तानी मेजर की हत्या, वजीरिस्तान में TTP के आतंकियों ने मार डाला

सुरक्षा बलों और TTP के आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जिसमें मेजर मोइज और लांस नायक जिब्रान मारे गए।

Pakistani army officer Major Moiz Abbas who captured Indian Wing Commander Abhinandan killed
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने का दावा करने वाले पाकिस्‍तानी मेजर की हत्या, वजीरिस्तान में TTP के आतंकियों ने मार डाला | Image: ISPR/ANI

पाकिस्तान के अशांत दक्षिण वजीरिस्तान इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सरोघा क्षेत्र में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तानी सेना के मेजर मोइज अब्बास शाह मारे गए हैं। इस हमले में लांस नायक जिब्रान की भी मौत हुई है। मेजर मोइज अब्बास शाह वही अधिकारी हैं जिन्होंने फरवरी 2019 में भारत की बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में पकड़े गए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को हिरासत में लिया था। उस घटना के कारण वो पाकिस्तान में चर्चा में आए थे।

पाकिस्तान सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, 24 जून 2025 को दक्षिण वजीरिस्तान के सरोघा क्षेत्र में खुफिया जानकारी के आधार पर एक बड़ा सैन्य अभियान चलाया गया। इसी दौरान सुरक्षा बलों और TTP के आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जिसमें मेजर मोइज और लांस नायक जिब्रान मारे गए। ISPR के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की सेना ने TTP के 11 आतंकियों को मार गिराया। मेजर मोइज को आतंकी विरोधी अभियानों में बहादुरी और नेतृत्व के लिए जाना जाता था।

2 साल में 1200 से ज्यादा सैन्यकर्मी मारे गए

साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल के मुताबिक पाकिस्तान में 2024 और 2025 के अब तक 1200 से ज्यादा सैन्यकर्मी मारे गए हैं। वो भी आतंकी हमले में। साल 2024 में पाकिस्तान के 754 सैन्य कर्मियों की हत्या हुई थी। 2025 में अब तक यह आंकड़ा 500 का है। 2024 में आतंकी हमले की 790 घटनाएं हुई थी। 2025 में अब तक 459 घटनाएं हुई है। पाकिस्तान बीएलए, बीटीपी और टीटीपी जैसे संगठनों ने सेना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

Advertisement

विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने का किया था दावा

14 फरवरी 2019 को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के जवाब में भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश के आतंकी शिविरों पर एयरस्ट्राइक की थी। भारत की इस कार्रवाई को बालाकोट स्ट्राइक कहा जाता है। इसके अगले ही दिन, 27 फरवरी को, पाकिस्तान की वायुसेना ने भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की थी। इस दौरान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मिग-21 बाइसन से उड़ान भरते हुए पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को इंटरसेप्ट किया।

Advertisement

अभिनंदन ने हवा में मुकाबले के दौरान उस एफ-16 को निशाना बनाकर मार गिराया। हालांकि उनका विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वे पाकिस्तान की सीमा में जा गिरे, जहां उन्हें पकड़ लिया गया था। इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को 1 मार्च 2019 को रिहा कर भारत को सौंप दिया था।

इसे भी पढ़ें- 'कंधे पर मेरा तिरंगा...', अंतरिक्ष के रास्ते से शुभांशु ने भेजा मैसेज
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 June 2025 at 14:48 IST