अपडेटेड 19 June 2025 at 17:00 IST
इजरायल और ईरान के बीच जारी जंग का आज 7वां दिन है। दोनों देशों के बीच हमले तोज हो गए हैं। अब रात के अंधेरों में ही नहीं दिन के जाले में भी हमले हो रहे हैं। ताजा उदाहरण में, ईरान ने इजरायल के स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग और अस्पताल पर हमला कर दिया। वहीं इजरायली डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें ईरान के अराक हेवी वाटर रिएक्टर पर IDF ने बड़ा हमला किया है।
बता दें, आईडीएफ ने ईरान के अराक हेवी वाटर रिएक्टर पर अपने हमले का फुटेज जारी किया। इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिएक्टर का निर्माण अभी आंशिक रूप से ही हुआ था और ईरान ने IAEA को सूचित किया था कि वह अगले साल से इस सुविधा को ऑपरेट करने की प्लानिंग कर रहे थे। इजरायली डिफेंस फोर्स का कहना है कि हमले में प्लूटोनियम उत्पादन के लिए बनाए गए घटक को निशाना बनाया गया, ताकि रिएक्टर के एक्टिव होने और परमाणु हथियार विकास के लिए इस्तेमाल होने से रोका जा सके।
हमला करने से पहले IDF ने ईरानियों को उस जगह को खाली करने के लिए कहा था। इजरायल ने साफ कर दिया है कि ये हमला वहां के लोगों को निशाना बनाने के लिए नहीं, बल्कि प्लूटोनियम प्रोडक्शन को रोकने के लिए किया गया। वहीं ईरानी मीडिया के अनुसार किसी भी रेडिएशन का खतरा नहीं है।
साउथ इजरायल के बीर्शेबा शहर में ईरान के एयर स्ट्राइक की एक मिसाइल सीधे एक अस्पताल पर आकर गिरी, जिससे वहां भारी तबाही की खबर है। इसके अलावा, रमत गान और होलोन में भी ईरानी मिसाइलें दागी गईं, जिससे जन-धन की हानि की आशंका जताई जा रही है। सबसे अधिक नुकसान तेल अवीव में हुआ है। यहां रिहायशी इलाकों में इमारतों को मिसाइल हमले में गंभीर क्षति पहुंची है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के अलग-अलग इलाकों में अब तक कम से कम 7 ईरानी मिसाइलें गिर चुकी हैं।
इतना ही नहीं, ईरान ने इजरायल के स्टॉक एक्सचेंज को भी निशाना बनाया है। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमले से एक्सचेंज के सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा है। इस पूरे घटनाक्रम ने क्षेत्रीय स्थिरता को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें अब इस बढ़ते संघर्ष पर टिकी हैं। इजरायल के अस्पताल और नागरिक इलाकों पर ईरान द्वारा किए गए ताजा मिसाइल हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
पब्लिश्ड 19 June 2025 at 16:42 IST