अपडेटेड 19 June 2025 at 15:04 IST
मध्य-पूर्व में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। ईरान ने इजरायल पर जोरदार मिसाइल हमला किया है, जिसके चलते तेल अवीव, बीर्शेबा, रमत गान और होलोन जैसे प्रमुख शहरों को निशाना बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, साउथ इजरायल के बीर्शेबा शहर में ईरान के एयर स्ट्राइक की एक मिसाइल सीधे एक अस्पताल पर आकर गिरी, जिससे वहां भारी तबाही की खबर है। इसके अलावा, रमत गान और होलोन में भी ईरानी मिसाइलें दागी गईं, जिससे जन-धन की हानि की आशंका जताई जा रही है। सबसे अधिक नुकसान तेल अवीव में हुआ है, जहां हाई-राइज़ इमारतों को मिसाइल हमले में गंभीर क्षति पहुंची है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के विभिन्न इलाकों में अब तक कम से कम 7 ईरानी मिसाइलें गिर चुकी हैं।
इतना ही नहीं, ईरान ने इजरायल के स्टॉक एक्सचेंज को भी निशाना बनाया है। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमले से एक्सचेंज के सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा है। इस पूरे घटनाक्रम ने क्षेत्रीय स्थिरता को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें अब इस बढ़ते संघर्ष पर टिकी हैं। इजरायल के अस्पताल और नागरिक इलाकों पर ईरान द्वारा किए गए ताजा मिसाइल हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी करते हुए कहा, 'ईरान के आतंकवादी तानाशाह अयातुल्ला अली खामेनेई के सैनिकों ने बेर्सेबा स्थित सोरोका अस्पताल और देश के मध्य हिस्से में नागरिक आबादी को निशाना बनाते हुए मिसाइलें दागी हैं। अब तेहरान के इन तानाशाहों को इसकी पूरी कीमत चुकानी होगी।' इस हमले के बाद इजरायली सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, और जवाबी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
गुरुवार (19 जून) तड़के ईरान द्वारा किए गए मिसाइल हमलों में दक्षिणी इज़राइल का प्रमुख अस्पताल निशाना बना, जिससे कई लोग घायल हो गए और अस्पताल परिसर में व्यापक पैमाने पर क्षति हुई है। इजराइली मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हमले के बाद सरोका अस्पताल की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं और इलाके में घना काला धुआं उठता देखा गया। टेलीविजन चैनलों पर हमले की भयावह तस्वीरें और वीडियो फुटेज प्रसारित किए गए हैं। इसके अलावा, ईरानी मिसाइलों ने तेल अवीव में एक ऊंची अपार्टमेंट इमारत और मध्य इज़राइल के अन्य स्थानों को भी निशाना बनाया। इजराइली डिफेंस के ‘मैगन डेविड एडम’ ने बताया, इन हमलों में कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है और कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को इसके लिए पूरी कीमत चुकाने की चेतावनी दी है।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने 18 जून को राष्ट्र को संबोधित किया था, इस दौरान उन्होंने इजरायली हमलों को लेकर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। उसी दौरान जब खामेनेई का लाइव टेलीविजन संबोधन चल रहा था उसके कुछ ही मिनटों बाद इज़रायली लड़ाकू विमानों ने तेहरान के लवीज़ान इलाके में हवाई हमलों को तेज कर दिया। लवीजान को लंबे समय से खामेनेई का संभावित गुप्त ठिकाना माना जाता रहा है, जिससे इस हमले के उद्देश्य को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में गंभीर अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि अभी तक ईरान की ओर से इस हमले में खामेनेई की स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन समय और स्थान की समानता ने संदेहों को जन्म दे दिया है कि क्या यह हमला सीधे तौर पर खामेनेई को निशाना बनाकर किया गया था।
पब्लिश्ड 19 June 2025 at 15:04 IST