अपडेटेड 14 June 2025 at 17:35 IST
Israel-Iran War: 'हमला नहीं रुका तो जल जाएगा पूरा तेहरान', इजरायल की ईरान को खुली धमकी
Israel-Iran War: ईरान की तरफ से जारी हमले के बीच इजरायली डिफेंस मिनिस्टर इजरायल कॉट्ज ने चेतावनी दी है कि अगर ये हमले नहीं रुके तो पूरा तेहरान जल जाएगा।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

इजरायल की तरफ से ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया गया। इससे ईरान बौखलाया हुआ है, और इजरायल के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है। ईरान की बौखलाहट सामने आ रही है कि अबतक 100 से ज्यादा ताबड़तोड़ बैलिस्टिक मिसाइलें दाग चुका है। हालांकि, कुछ मिसाइलों ने तेवअवीव में नुकसान पहुंचाया है और इजरायली नागरिक भी घायल हुए हैं। तीन इजरायली नागरिकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस बीच इजरायल की तरफ से ईरान को चेतावनी जारी कर दी गई है।
ईरान को चेतावनी देते हुए इजराल के नए रक्षा मंत्री काट्ज ने ईरान के नेता अली खामेनेई को चेतावनी दी है कि तेहरान जल जाएगा। बता दें, काट्ज ने आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर, मोसाद के निदेशक डेविड बार्निया और अन्य शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान कहा, “ईरानी तानाशाह ईरान के नागरिकों को बंधक बना रहा है। खासतौर से तेहरान के निवासी, इजरायली नागरिकों पर आपराधिक हमले की भारी कीमत चुकाएंगे।”
तो तेहरान जलेगा...: इजरायली रक्षामंत्री
इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने चेतावनी दी, “अगर खामेनेई इजरायली नागरिकों के घरों पर घरेलू मोर्चे पर मिसाइलें दागना जारी रखते हैं, तो तेहरान जल जाएगा।”
आयरन डोम में आई तकनीकी खराबी
बता दें, ईरान की तरफ से इजरायल पर जो बैलिस्टिक मिसाइल दागे गए, उससे तेलअवीव में भारी नुकसान हुआ। हालांकि, IDF ने ईरान की 100 से ज्यादा मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। इस बीच IDF की तरफ से जानकारी साझा की गई है कि आज सुबह ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमलों से पहले होम फ्रंट कमांड ने अपने ऐप पर तकनीकी खराबी के कारण पहले से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी। हालांकि, इस खराबी की जांच की गई और इसे ठीक कर लिया गया।
Advertisement
ईरान के वायुसेना का कमांडर ढेर
IDF की तरफ से सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा गया, "ईरान एक वैश्विक खतरा है। इजरायल आखिरी टारगेट नहीं है, यह केवल शुरुआत है। हमारे पास कार्रवाई करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। इजरायली डिफेंस फोर्स की तरफ से जानकारी साझा की गई है कि खुफिया डायरेक्टोरेट ने पहचान की है कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) वायु सेना की वरिष्ठ कमान इजरायल पर हमले की तैयारी के लिए एक भूमिगत कमांड सेंटर में इकट्ठा हुई थी। IAF (इजरायल एयरफोर्स) के लड़ाकू विमानों ने उस कमांड सेंटर पर हमला किया, जहां आईआरजीसी की वायु सेना के कमांडर आमिर अली हाजीजादेह अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौजूद थे। हाजीजादेह के साथ-साथ आईआरजीसी की वायु सेना के यूएवी फोर्स के कमांडर ताहिर-पुर और आईआरजीसी की वायु सेना के एरियल कमांड के कमांडर दावूद शेखियन को भी मार गिराया गया।"
इसे भी पढ़ें: Iran Attack Israel: आयरन डोम कैसे चूका? ईरान ने ताबड़तोड़ दागे 100 से ज्यादा मिसाइल, 3 की मौत कई घायल
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 14 June 2025 at 17:35 IST