अपडेटेड 14 June 2025 at 16:52 IST

Iran Attack Israel: आयरन डोम कैसे चूका? ईरान ने ताबड़तोड़ दागे 100 से ज्यादा मिसाइल, 3 की मौत कई घायल

Iran Attack Israel: इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया, जिसके बाद तेहरान की तरफ से 100 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागे।

Israel iran tension
इजराय और ईरान के बीच टेंशन जारी। | Image: AP

Iran Attack Israel: ईरान और इजरायल के बीच हमले का दौर शुरू हो गया है। बता दें, इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बड़ा हमला किया। इस हमले के बाद ईरान की ओर से इजरायल के ऊपर ताबड़तोड़ हमला जारी है। बता दें, इजरायल ने दावा किया कि ईरान परमाणु षड्यंत्र रच रहा है। इसी वजह से इजरायल ने ईरान पर हमला बोला है। वहीं अब ईरान की ओर से भी ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। हालिया अपडेट के अनुसार ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल के आगे इजरायली डिफेंस सिस्टम का आयरन डोम फेल हो गया।

शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक ईरान ने इजरायल के ऊपर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागी है। इस घटना में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें से तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। सेंट्रल इजरायल में कई धमाके हुए हैं। तेलअवीव में हुए इन धमाकों की वजह से धुएं का भयंकर गुब्बार ऊपर उठता नजर आया। ईरान की तरफ से दागे गए मिसाइल अटैक से ठीक 10 मिनट पहले इजरायल में मोबाइल पर लोगों को नोटिफिकेशन भेजा गया। शहरों में सायरन भी बजने लगा।

ईरान ने 100 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागे

ईरान की न्यूज एजेंसी IRNA ने दावा किया कि इजरायल की तरफ से ईरान पर किए गए अब तक के सबसे बड़े हमलों के जवाब में सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं। इसमें ईरान के नातान्ज में परमाणु ठिकानों और अन्य परमाणु एवं डिफेंस ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है। इजरायल के इस हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडरों की भी मौत हो गई। वहीं अब ईरान की तरफ से ताबड़तोड़ हमला जारी है।

इजरायल के दर्जनों ठिकानों पर पलटवार

रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि उन्होंने इजरायल में दर्जनों ठिकानों पर हमले किए हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने एक बयान में कहा कि इजरायल ने युद्ध शुरू कर दिया है और उसे गंभीर परिणामों के बिना हिट एंड रन हमले करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। शुरू में तेहरान की तरफ से जो 100 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई, उसमें से IDF के आयरन डोम ने सबको हवा में ही नष्ट कर दिया। बता दें, ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले को इजरयल ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन नाम दिया।

Advertisement

तो इसलिए ईरान के हमलों से नहीं बच पाया आयरन डोम

इजरायल के आयरन डोम को सबसे ताकतवर माना जाता है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर IDF का आयरन डोम कैसे चूक गया। इसे लेकर आईडीएफ ने कहा, "आज सुबह ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमलों से पहले होम फ्रंट कमांड ने अपने ऐप पर "तकनीकी खराबी" के कारण कोई पूर्व चेतावनी जारी नहीं की थी। इस खराबी की जांच की गई और इसे ठीक कर लिया गया।"

इसे भी पढ़ें: बदला तो नहीं? अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश में भारत के इस 'दुश्‍मन' का नाम लेकर बाबा रामदेव ने जताया शक, कर दी जांच की मांग

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 14 June 2025 at 16:38 IST