अपडेटेड 16 June 2025 at 22:43 IST

Israel-Iran War: Live Show में न्यूज पढ़ रही थी एंकर तभी गिरा इजरायल का बम, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर, Video

Israel-Iran War: ईरान से इजरायल के हमले का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। Live Show में फीमेल एंकर न्यूज पढ़ रही थी तभी इजरायल का धमाका हुआ।

Israeli Missile Hits Iran's State TV IRIB During LIVE Show
ईरान की एंकर के लाइव शो के दौरान इजरायल का धमाका। | Image: X

ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग का खौफनाक मंजर सामने आया है। सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो ईरान के न्यूज चैनल की है। घटना का वीडियो सामने आया है और यह देखा जा सकता है कि इजरायल की तरफ से किए गए हमले की हकीकत कितनी डरावनी है।

दरअसल, इजरायली मिसाइलों ने ईरान के सरकारी प्रसारक इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग (IRIB) के मुख्यालय पर तेहरान में लाइव शो के दौरान हमला किया। इस हमले के कारण विस्फोट हुआ जिससे टीवी पर हो रहा प्रसारण बाधित हुआ। हमले के दौरान फुटेज में एंकर बोलती हुई नजर आ रही है। तभी इजरायल की तरफ से दागे गए बम का धमाका होता है। न्यूज एंकर शो के बीच में ही स्टूडियो से भागने लगी है।

इजरायल के लोगों को नहीं मिलती है चेतावनी

वहीं पीछे से कैमरे में अल्लाह हू अकबर बोलते हुए लोग सुनाई दे रहे हैं। यह हमला इजरायली रक्षा बलों (IDF) द्वारा तेहरान के जिला 3 में वहां रहने वाले लोगों के लिए सुरक्षित रहने की चेतावनी जारी करने के तुरंत बाद हुआ। IRIB की इमारत यहीं पर स्थित है। अपने पोस्ट में आईडीएफ ने कहा, "इजरायली नागरिकों को आश्रयों में भागने से पहले निकासी चेतावनी नहीं मिलती है। हम एक जैसे नहीं हैं।"

इसे भी पढ़ें: Pakistan: 'सिंधु जलबंदी रद्द नहीं हुई तो भारत के खिलाफ जंग...', मुंह की खाने के बाद भी बिलावल भुट्टो ने दी गीदड़ भभकी

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 16 June 2025 at 22:43 IST