अपडेटेड 16 June 2025 at 22:22 IST
Pakistan: 'सिंधु जलबंदी रद्द नहीं हुई तो भारत के खिलाफ जंग...', मुंह की खाने के बाद भी बिलावल भुट्टो ने दी गीदड़ भभकी
मुंह की खाने के बाद भी बिलावल भुट्टो की अक्ल ठिकाने नहीं आ रहा है। बार-बार भारत को गीदड़ भभकी दे रहे हैं। बिलावल कभी पानी की जगह खून बहाने की खोखली धमकी तो कभी जंग की धमकी दे रहे हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

सिंधु जल समझौता रद्द होने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पानी की कमी की वजह से पाकिस्तान की बौखलाहट बार-बार सामने आ जा रही है। तभी तो एक बार फिर से पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी एक बार फिर से भारत को गीदड़ भभकी देते हुए नजर आ रहे हैं। पानी के बदले खून बहाने की इच्छा रखने वाले पीपीपी नेता अब कह रहे हैं कि अगर जल नहीं मिला तो जंग होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिलावल भुट्टों ने पश्चिमी देशों की यात्रा पर संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ ब्रसेल्स की यात्रा के दौरान एक इंटरव्यू में ये कहा है। भुट्टो ने कहा, "पाकिस्तान और भारत के बीच सभी लंबित मुद्दों को केवल व्यापक बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है। अगर भारत बातचीत के लिए टेबल पर नहीं आता है तो यह उनके हित में नहीं होगा।"
पाकिस्तान के पास युद्ध के अलावा कोई विकल्प...: बिलावल भुट्टो
वहीं भारत को युद्ध की धमकी देते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान की जल आपूर्ति रोकने के किसी भी प्रयास को अस्तित्व के लिए खतरा माना जाएगा, जिससे पाकिस्तान के पास युद्ध के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
पहले भी ऐसी खोखली धमकी दे चुके बिलावल
इससे पहले सखर में सिंधु नदी के किनारे एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ने कहा, "आपके सिंधु पर एक और हमला हुआ है। इस बार भारत के तरफ से सिंधु पर हमला हुआ। भारत ने पाकिस्तान पर इल्जाम लगाया है। भारत ने अपनी कमजोरी छुपाने के लिए झूट बोला है। पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर झूठे आरोप लगाए हैं कि आतंकी घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ है।"
Advertisement
इस दरिया से या पानी बहेगा या उनका खून...: बिलावल
बिलावल ने आगे कहा कि पीएम मोदी का यह एकतरफा फैसला है। जो समझौता हुआ था सिंधु को लेकर भारत मान चुका है कि सिंधु पाकिस्तान का है। पीएम मोदी ने ये एलान किया कि ये समझौता अब नहीं रहा। मैं भारत से कहना चाहूंगा कि सिंधु हमारा है और सिंधु हमारा रहेगा। इस दरिया से या तो हमारा पानी बहेगा या उनका खून बहेगा।
बता दें, भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद्द करने का फैसला लिया था। इसके बाद भारतीय सेना के जांबाजों ने ऑपरेशन सिंदूर को भी अंजाम दिया, जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 16 June 2025 at 22:22 IST