अपडेटेड October 2nd 2024, 21:21 IST
Iran Israel War News: बदले की आग में झुलस रहे ईरान ने मंगलवार वो किया जिसका सबको डर था। इजरायल के आक्रामक रुख पर अब तक खामोश रहे ईरान ने आखिरकार सीधा हमला बोल ही दिया। ईरान ने इजरायल पर करीब 200 हाइपरसोनिक और बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। ईरान का दावा है कि उसने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और हमास अधिकारियों की हत्या के विरोध में मिसाइलें दागीं हैं। इजरायल पर मिसाइलें दागने के बाद अब उसने बड़ी हिट लिस्ट तैयार की है।
इस जंग में कूदने के बाद ईरान फुल एक्शन में है। अब उसने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को आतंकी बताते हुए एक हिट लिस्ट जारी की है। ईरान की इस लिस्ट में इजरायल के रक्षा मंत्री और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ के साथ कुल 11 नाम हैं और पहले नंबर पर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का नाम है। ईरान ने इन 11 लोगों की फोटो, नाम और पद के साथ पोस्टर जारी कर इजरायली 'आतंकवादी' कहा है।
ईरान के हमले के बाद अब IDF पलटवार करने की तैयारी में है। IDF, मोसाद और शिनबेत ने बैठक की है। जिसमें तीन टारगेट किए तय किए गए हैं। इसमें ईरानी नेता, ऑयल रिफाइनरी और एयर डिफेंस सिस्टम हैं। इजरायल ईरान में इन्हें ध्वस्त करने की तैयारी कर रहा है। उधर हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल का ग्राउंड ऑपरेशन भी जारी है। इजराइली सैनिक लेबनान में कई किलोमीटर तक घुस गए हैं।
इजराइली सेना ने इस सप्ताह लेबनान में जमीनी अभियान शुरू करने के बाद से लड़ाई में अपने पहले सैनिक की मौत होने की घोषणा की है। सेना ने बुधवार को कहा कि लेबनान में लड़ाई में कमांडो ब्रिगेड के 22 साल जवान की मौत हो गयी। इजराइली थल सैनिकों ने हिजबुल्लाह के खिलाफ लेबनान में चढ़ाई की है।
पब्लिश्ड October 2nd 2024, 21:08 IST