Published 16:52 IST, October 2nd 2024
Israel की धमकी के बाद ईरान सुप्रीमो अली खामेनेई भी कर रहे पूरी प्लानिंग! कहा- अल्लाह ने चाहा तो...
इजरायल से मिली धमकी के बाद ईरान भी पूरी प्लानिंग कर रहा है। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने अमेरिका और यूरोप को इस जंग का जिम्मेदार बताया है।
Iran Israel News: लेबनानी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की मौत से ईरान भड़क गया है। ईरान ने मंगलवार रात इजरायल पर ताबड़तोड़ 200 बैलिस्टिक मिसाइल और 400 रॉकेट दागे। ईरान की तरफ से दागी गई खतरनाक मिसाइलों का मकसद इजरायल को बड़ा नुकसान पहुंचाना था। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनके देश पर मिसाइल हमले के लिए ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का आह्वान किया है। नेतन्याहू ने देर रात सुरक्षा कैबिनेट की बैठक में कहा, 'ईरान ने आज रात बड़ी गलती की है और उसे इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।'
इजरायल से मिली धमकी के बाद ईरान भी पूरी प्लानिंग कर रहा है। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने X पर एक पोस्ट में कहा कि हमें उम्मीद है कि अल्लाह की मदद, ईरानी लोगों के कठिन प्रयास, इस्लामी क्रांति से मिली प्रेरणा और अन्य देशों के सहयोग से हम इस क्षेत्र से अपने दुश्मनों को हटा देंगे। अली खामेनेई ने अमेरिका और यूरोप को इस जंग का जिम्मेदार बताया है।
ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी
ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने US और यूरोप पर जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा कि मिडिल ईस्ट में समस्या की जड़ US और यूरोप हैं। यहां से US और यूरोपीय देशों को हटाना जरूरी है। इनके हटने से क्षेत्र में संघर्ष खत्म हो जाएगा, शांति लाने का दावा करने वाले ही तनाव के जिम्मेदार हैं। वहीं ईरान ने अमेरिका को सीधी चेतावनी दी है। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अर्घची ने कहा कि अमेरिका दखल ना दे। ईरान हमले से पहले अमेरिका को नहीं बताएंगा।
इजरायल में UN महासचिव की एंट्री पर बैन
इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) की इजरायल में एंट्री पर रोक लगा दी है। इजरायल के विदेश मंत्री ने बताया कि आज मैंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को इजराइल में अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है और उनके देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। जो कोई भी इजरायल पर ईरान के जघन्य हमले की स्पष्ट रूप से निंदा नहीं कर सकता, वह इजरायल की धरती पर कदम रखने का हकदार नहीं है। एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि इजराइल अपने नागरिकों की रक्षा करना और अपनी राष्ट्रीय गरिमा को बरकरार रखना जारी रखेगा।
Updated 16:58 IST, October 2nd 2024