अपडेटेड 22 June 2025 at 00:11 IST
Israel Iran Conflict : इजरायल-ईरान के बीच भीषण जंग जारी है। ईरान के कई परमाणु केंद्रों पर इजरायल ने बमबरी की है और अबतक 3 ईरानी कमांडर समेत 17 परमाणु वैज्ञानिकों के मारे जाने का दावा किया है। जंग के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने अपने 3 उत्तराधिकारियों का ऐलान किया। अमेरिकी मीडिया ने दावा किया है कि अपनी हत्या की आशंका के बीच उन्होंने 3 मौलवियों के नामों की घोषणा की है।
दूसरी तरफ हूती विद्रोहियों ने सीधे अमेरिका को लाल सागर में अमेरिकी युद्धपोतों पर हमले की दी धमकी है। हूतियों ने कहा कि अमेरिका जंग में शामिल हुआ तो बुरा अंजाम होगा। इस बीच इजरायल ने ईरान के खिलाफ चल रहे अपने "ऑपरेशन राइजिंग लायन" का डेटा जारी किया है। इजरायल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खतरा बताते हुए 13 जून को ऑपरेशन राइजिंग लायन शुरू किया था। इसके बाद ईरान ने ऑपरेशन ‘True promise 3’ शुरू किया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच हमले जारी हैं।
IDF ने एक संभावित डेटा जारी किया है। जिसके अनुसार ऑपरेशन की शुरुआत से अब तक ईरान ने इजरायल ने 450 से अधिक मिसाइलें और 400 से अधिक यूएवी से हमला किया है।
इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग की मुख्य वजह ईरान का परमाणु प्लान है। इजरायल और अमेरिका सहित कई खुफिया एजेंसियों का दावा है कि ईरान परमाणु हथियार बना रहा है। अगर ये रिपोर्ट सही है, तो इससे सबसे ज्यादा खतरा इजरायल को ही है। यही वजह है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु प्रोग्राम के खात्मे तक हमले जारी रहने का ऐलान किया है।
इजरायल के हमले में अब तक ईरान के आर्मी चीफ, IRGC चीफ और कुर्द फोर्स के मुखिया सहित कुल 20 से ज्यादा सैन्य कमांडर मारे गए हैं। इसके अलावा ईरानी परमाणु प्रोग्राम के प्रमुख सहित कई न्युक्लियर साइंटिस्ट को भी मार गिराया गया है। इजरायल ने ईरान के कई परमाणु ठिकानों को भी तबाह कर दिया है। इस जंग में कुल 700 ईरानियों की मौत हो चुकी है, जबकि 3500 लोग घायल हैं।
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 00:06 IST