अपडेटेड 29 June 2025 at 09:30 IST
इजरायली रक्षा बल (IDF) ने दावा किया है कि उसने गाजा में हमास के टॉप कमांडर हाकम मोहम्मद इस्सा अल-इस्सा को मार गिराया है। IDF ने आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह एक टारगेटेड एयरस्ट्राइक थी, जिसे खास तौर पर अल-इस्सा को निशाना बनाकर अंजाम दिया गया। अल-इस्सा 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में हुए नरसंहार का मास्टरमाइंड था।
IDF और इजरायली सुरक्षा एजेंसी (ISA) हमास के टॉप कमांडर हाकम मोहम्मद इस्सा अल-इस्सा के इजरायली एयरस्ट्राइक में मारे जाने की पुष्टी की है। IDF ने दावा किया है कि अल-इस्सा न सिर्फ रणनीति तैयार करता था, बल्कि आतंकियों को ट्रेनिंग देने का काम भी करता था। वह हमास की आतंकी गतिविधियों की योजना और उनके क्रियान्वयन में एक प्रमुख भूमिका निभा रहा था।
IDF ने अपने X पोस्ट में लिखा, हाखम मुहम्मद इस्सा अल-इस्सा को मार गिराया गया है। IDF और इजराइल सुरक्षा एजेंसी (ISA) ने एक संयुक्त अभियान में गाजा शहर के सबरा इलाके में हमास की सैन्य शाखा के टॉप कमांडर हखम मुहम्मद इस्सा अल-इस्सा को सफलतापूर्वक मार गिराया है। IDF ने इसके साथ ये भी साफ कर दिया कि जो कोई भी 7 अक्टूबर की बर्बरता में शामिल था, उसकी बारी भी आएगी।
इजराइली सेना के अनुसार ,अल-इस्सा हमास की जनरल सिक्योरिटी काउंसिल का सदस्य था। वह संगठन के ट्रेनिंग हेडक्वार्टर का प्रमुख भी था और अल-कसम ब्रिगेड्स की मिलिट्री एकेडमी का सह-संस्थापक माना जाता था। यही वह जगह थी जहां हजारों आतंकियों को सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता था । उसने गाजा पट्टी में आतंकियों को ट्रेनिंग देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह हमास की सामान्य सुरक्षा परिषद का सदस्य था।
आईडीएफ के अनुसार, हाकम अल-इस्सा न केवल हमास के सैन्य विंग का संस्थापक सदस्य था, बल्कि वह 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में हुए भीषण हमले का मास्टरमाइंड भी था। उस हमले में बड़ी संख्या में निर्दोष नागरिकों की जान गई थी और इजरायल की सुरक्षा व्यवस्था को भारी झटका लगा था। IDF ने यह भी दावा किया है कि अल-इस्सा ने सीरिया और इराक में युद्ध की ट्रेनिंग ली थी और साल 2005 में सीरिया से गाजा आया था, जहां वह हमास के सैन्य संगठन का अहम हिस्सा बन गया।
यह भी पढ़ें: भारत ने रूस से कोयले की खरीद बढ़ाई, ये है वजह
पब्लिश्ड 29 June 2025 at 09:30 IST