अपडेटेड 7 January 2024 at 14:22 IST
हमास ने मचाया था कत्लेआम... अब पत्रकार भी अलर्ट, इजरायली एंकर बंदूक लेकर करने लगी LIVE, Photo Viral
Israel-Hamas War: इजरायल में हमास के लोगों ने इस कदर दरिंदगी मचाई कि आज भी लोग दहशत में हैं। इजरायली न्यूज एंकर की लाइव शो में गन के साथ एक फोटो वायरल हुई है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Hamas Israel War: इजरायल और हमास बीते 92 दिनों से एक-दूसरे से जंग लड़ रहा है। हमास आतंकियों ने जिस तरह की बर्बरता दिखाई है, इससे लोगों में आज भी दहशत के माहौल में जी रहे हैं। जंग के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिससे ये समझा जा सकता है कि हमास के आतंकियों ने किस तरह का डर लोगों में पैदा किया है। दरअसल, हालात को देखते हुए इजरायल में पत्रकार भी अब अलर्ट हो गए हैं। तभी तो इजरायल की एक महिला पत्रकार लाइव शो में गन के साथ नजर आई।
खबर में आगे पढ़ें:
- लाइव शो में गन लेकर बैठी महिला एंकर
- महिला एंकर की फोटो हुई वायरल
- कौन है इजरायली एंकर लिटल शेमेश?
इजरायली न्यूज चैनल 14 की न्यूज एंकर लिटल शेमेश अपनी कमर में हैंडगन बांधी नजर आई। महिला एंकर की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि लिटल लाइव शो में बैठी हैं और पीछे उनकी माइक वायर के साथ ही एक हैंडगन भी है।
इजरायली सरकार से बंदूक की लाइसेंस की मांग रहे लोग
7 अक्टूबर 2023 को जिस तरह से हमास के आतंकियों ने इजरायली लोगों के ऊपर हमला किया और उनके साथ अत्याचार किया, इससे लोगों में दहशत का माहौल है। लोग इजरायली सरकार से अपनी रक्षा के लिए लगातार गन लाइसेंस की मांग कर रहे हैं।
Advertisement
Lital Shemesh कौन हैं?
न्यूज एंकर लिटल शेमेश का जन्म 3 अप्रैल 1983 को इजरायल के गेडेरा में हुआ था। शेमेश 9 साल से भी अधिक समय से चैनल 14 टीवी कंपनी के लिए न्यूज एंकर के रूप में काम कर रही हैं। उनके Linkedin अकाउंट पर दी गई जानकारी के अनुसार शेमेश ने हाइफा यूनिवर्सिटी से अमेरिकन ज्यूरी में मास्टर डिग्री की है। इससे पहले उन्होंने लगभग 2 साल तक चैनल 1 पर एंकरिंग की थी।
Pinkish की संस्थापक भी हैं शेमेश
शेमेश पिंकिश प्लेटफॉर्म की संस्थापक हैं, जो फैशन, लव लाइफ, मनोरंजन, संस्कृति और गर्ल पावर जैसे विषयों को कवर करता है। वह Disney बच्चों की मैगजीन और उसके ऑनलाइन समकक्ष की प्रधान संपादक भी रह चुकी हैं।
Advertisement
IDF में भी सेवा दे चुकी हैं लिटल शेमेश
लिटल शेमेश ने दूसरे इंतिफादा के दौरान 2002 से 2005 तक इजरायल रक्षा बल (IDF) में एक पूर्ण फाइटर सैनिक के रूप में कार्य किया। लगभग 100 पुरुषों की एक यूनिट में, वह केवल पांच महिलाओं में से एक थी। उन्हें 3 साल पहले Emmy पुरस्कार समारोह को जज करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 7 January 2024 at 14:22 IST