अपडेटेड 19 June 2025 at 21:14 IST

Israel Iran War: इजरायल ने ईरान पर 40 फाइटर प्लेन से किया हमला, ताबड़तोड़ 100 बम गिराकर मचाई भारी तबाही, कहा- खामेनेई बच नहीं सकते

ईरान ने इजरायल के अस्पताल और स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग पर हमला किया, जिसके बाद इजरायली डिफेंस फोर्स ने 40 फाइटर विमान से ताबड़तोड़ 100 बम गिराए।

Israel Iran war
इजरायल ने ईरान पर गिराए 100 बम। | Image: AP/.Screen Grab

ईरान ने ईजरायल के ऊपर दिन के उजाले में अबतक का सबसे बड़ा हमला किया है। ईरान ने इजरायल के अस्पताल और स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग पर हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। वहीं इसके बाद इजरायल ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। इजरायल ने ईरान के ऊपर 40 फाइटर प्लेन से हमला किया है। इजरायल ईरान के ऊपर जंग जीतने के लिए हमले नहीं कर रहा है, बल्कि उसे कमजोर करने के लिए, उसकी ताकत पर चोट करने के लिए हमला कर रहा है।

तभी तो इजरायल ने 40 फाइटर प्लेन से ताबड़तोड़ 100 बम गिराए हैं। इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर रिएक्टर पर हमला किया है। आईडीएफ की तरफ से एक वीडियो भी जारी किया गया है। IDF ने दावा किया है कि इजरायल की ओर से एटमी रिएक्टर को तबाह कर दिया गया है। हालांकि, रिएक्टर में कोई भी न्यूक्लियर मटेरियल नहीं था, इसलिए इससे रेडिएशन निकलने का कोई खतरा नहीं है।

खामेनेई को जिंदा रहने का हक नहीं: कॉट्ज

वहीं दूसरी ओर इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कॉट्ज ने गुरुवार को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को खुली धमकी देते हुए कहा कि 'तेहरान के सर्वोच्च नेता अब और नहीं रह सकते। बिना किसी सवाल के इस शख्स को जिंदा रहने का कोई हक नहीं। खामेलनेई जैसे तानाशाह, जो ईरान जैसे देश पर शासन कर रहा है, इजरायल को तबाह करना अपना उद्देश्य बना लिया है। इसे आगे जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।'

खामेनेई आज का हिटलर है: कॉट्ज

कॉट्ज ने आगे कहा, "हमने आईडीएफ को भेजा होता, उसे निकाला होता और उसे खत्म कर दिया होता। और इसी तरह, मैं वर्तमान स्थिति को देखता हूं- खामेनेई आधुनिक हिटलर है।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Israel Iran War: परमाणु युद्ध की ओर बढ़ रही दुनिया? 7वें दिन भीषण तबाही, ईरान ने अस्पताल पर तो इजरायल ने वाटर रिएक्टर पर किया हमला, VIDEO

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 19 June 2025 at 21:14 IST