अपडेटेड 28 September 2024 at 07:13 IST
Israel-Hezbollah War: हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर इजरायल की ताबड़तोड़ बमबारी, मारा गया चीफ नसरल्लाह?
इजरायल की सेना का दावा है कि जहां पर यह हमला हुआ, वहां हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह भी मौजूद था। उसके मारे जाने की अबतक पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Israel -Lebanon Conflict: इजरायल और लेबनान के बीच तनातनी जारी है। इजरायल ने हिजबुल्लाह की कमर तोड़कर रख दी। इजरायल के लेबनान पर ताबड़तोड़ हमले जारी है। इस बीच शुक्रवार (27 सितंबर) को इजरायल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने लेबनान में बड़ी एयरस्ट्राइक की। इजरायल का दावा है कि इसमें कई हिजबुल्लाह कमांडर मारे गए हैं।
लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमले में इजरायल ने आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाया। हमले में मुख्यालय और उसके आसपास की 6 इमारतें ध्वस्त हो गई।
हमले में क्या मारा गया नसरल्लाह?
इजरायल की सेना का दावा है कि जहां पर यह हमला हुआ, वहां हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह भी मौजूद था। वह हमले में मारा गया है या नहीं, इसकी अबतक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। वहीं, इस हमले में आतंकी संगठन का कार्यकारी परिषद प्रमुख हाशेम सफीद्दीन ढेर हो गया है।
PM नेतन्याहू की स्पीच के बाद बमबारी
हिजबुल्ला के हेडक्वार्टर पर ये हमले इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में स्पीच के कुछ मिनटों के बाद ही किए गए, जिसमें उन्होंने संकल्प लिया कि हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल का अभियान जारी रहेगा।
Advertisement
इजरायल के प्रमुख टीवी चैनलों के अनुसार यह हमला हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को निशाना बनाने के लिए ही ये हमले किए गए। धमाका इतना शक्तिशाली था कि इससे बेरूत से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में स्थित इमारतें भी हिल गईं। हमले में 2 की मौत हुई है और 70 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
गाजा जैसा होगा लेबनान का हाल?
गौरतलब है कि लेबनान पर इजरायल के ताबड़तोड़ हमले जारी हैं। हमले में एक हफ्ते के अंदर 700 से ज्यादा लोग मारे गए। इजरायल ने लेबनान पर यह कहते हुए हमले तेज कर दिए हैं कि वह हिजबुल्लाह की सैन्य क्षमताओं और उसके वरिष्ठ कमांडरों को निशाना बना रहा है। इजरायल ने यह कहते हुए अपने हमले तेज किए हैं कि वो हिजबुल्लाह की सैन्य क्षमताओं और उसके कमांडरों को निशाना बना रहा है। इजरायल ने साफ शब्दों में धमकी दी है कि अगर हिजबुल्लाह की ओर से गोलीबारी जारी रही, तो वह लेबनान का भी गाजा जैसा हाल कर देगा।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 28 September 2024 at 07:13 IST