sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 31st 2024, 16:34 IST

हानिया की मौत के बाद छिड़ेगा महायुद्ध? इजरायली रक्षा मंत्री ने क्यों कहा- 'हम तैयार हैं...'

Ismail Haniyeh Death: हमास के आतंकी इस्माइल हानिया को मार गिराया गया है।

Ismail Haniyeh Death
Ismail Haniyeh Death | Image: Republic/AP

Ismail Haniyeh Death: हमास के आतंकी इस्माइल हानिया को मार गिराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हानिया ईरान में एक गेस्ट हाउस में रह रहा था। इस दौरान उसके बेडरूम पर मिसाइल से हमला किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

आपको बता दें कि हानिया की मौत के बाद ईरान गुस्से से तिलमिला रहा है। जानकारों का मानना है कि ये एक महायुद्ध की शुरुआत भी हो सकती है। हालांकि, इजरायल हानिया को मार गिराने से पहले ही हर संभावनाओं पर अपनी तैयारी पुख्ता कर चुका है।

इजरायली रक्षा मंत्री का बयान

हानिया की मौत के कुछ घंटों बाद इजरायली नेताओं ने तेहरान में हमास नेता की हत्या पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं, इजरायली वायु रक्षा बैटरियों का दौरा करते हुए इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा- "हम युद्ध नहीं चाहते हैं, लेकिन हम हर स्थिति के लिए तैयारी कर रहे हैं।"

आपको बता दें कि हमास ने एक बयान में कहा कि गुरुवार को तेहरान में हानिया के लिए एक शोक जुलूस आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद उसके शव को कतर ले जाया जाएगा। ग्रुप ने कहा कि औपचारिक अंतिम संस्कार शुक्रवार को दोहा में किया जाएगा। इसी बीच हमास की सशस्त्र शाखा कसम ब्रिगेड का भी बयान सामने आया। उसने एक बयान में कहा कि हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया की हत्या एक खतरनाक घटना थी, जिसका असर पूरे क्षेत्र पर पड़ेगा।

अमेरिका ने क्या कहा?

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका अभी भी संघर्ष विराम समझौता करने पर आमादा है। हानिया की मौत के बारे में पूछे जाने पर ब्लिंकन ने सिंगापुर में एक कार्यक्रम में कहा, “अभी मैं आपको केवल इतना बता सकता हूं कि कुछ भी ऐसा नहीं है जो संघर्ष विराम के महत्व को कम कर दे, जैसा कि मैंने कुछ समय पहले कहा था।”

वहीं, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि हानिया की हत्या के लिए कड़ी सजा दी जाएगी। ईरानी राज्य समाचार मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, खामेनेई ने कहा कि ईरान हानिया का बदला लेने के लिए बाध्य है, जिसकी हत्या के लिए उन्होंने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया।

ये भी पढ़ेंः पूजा खेडकर के फर्जीवाड़े पर UPSC का एक्शन, IAS उम्मीदवारी रद्द, परीक्षा देने से भी वंचित

पब्लिश्ड July 31st 2024, 16:24 IST