अपडेटेड 10 September 2025 at 16:29 IST

Nepal Protest: माता सीता को भारत की बेटी मानने से इनकार, काठमांडू में बॉलीवुड फिल्मों पर रोक... क्या भारत-विरोधी हैं बालेंद्र शाह?

Balen Shah: नेपाल के इतिहास में बालेन शाह इकलौते ऐसे मेयर हैं, जिनका युवाओं के बीच जबरदस्त क्रेज है। नेपाल के Gen-Z उनके दीवाने हैं।

Balendra Shah
Balendra Shah | Image: Facebook/Balendra Shah

Balen Shah: नेपाल में विद्रोह प्रदर्शन अपने चरम पर पहुंच चुका है। जेनरेशन जेड के नाम से शुरू हुए इस प्रदर्शन ने देखते-ही-देखते नेपाल को हिंसा की आग में झोंक दिया। इस बीच बालेंद्र शाह उर्फ बालेन शाह का नाम खूब चर्चा में रहा। माना जा रहा है कि नेपाल के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बालेन शाह अपना कब्जा जमा सकते हैं।

ऐसा भी कहा जाता है कि काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने अपने कार्यकाल में कई भारत विरोधी बयान दिए हैं। इस वजह से ये माना जा रहा है कि बालेन शाह भारत विरोधी हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी पढ़ाई भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित विश्वेरैया इंजीनिरिंग कॉलेज से पूरी की है।

कौन हैं बालेन शाह?

बालेन शाह का जन्म 27 अप्रैल 1990 को काठमांडू में हुआ था। उनके पिता आयुर्वेद के डॉक्टर थे। नेपाल के इतिहास में बालेन शाह इकलौते ऐसे मेयर हैं, जिनका युवाओं के बीच जबरदस्त क्रेज है। नेपाल के Gen-Z उनके दीवाने हैं। हालांकि, उन्होंने कुछ ऐसे काम भी किए हैं, जो उन्हें भारत विरोधी बनाते हैं।

काठमांडू में बॉलीवुड फिल्मों पर रोक

साल 2023 में बालेन शाह ने काठमांडू में बॉलीवुड फिल्मों पर रोक लगाने का आदेश दिया था। आदिपुरुष फिल्म के वक्त उन्होंने इस बात का विरोध किया था कि फिल्म में माता सीता को भारत की बेटी बताया गया है। उन्होंने कहा था कि ये डायलॉग नेपाल की मान्यता पर सवालिया निशान जैसा है, जबकि नेपाली लोगों का मानना है कि माता सीता का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था। इस बीच उन्होंने फिल्म निर्माताओं को फिल्म से ये डायलॉग हटाने के लिए कहा था। ऐसा ना होने पर उन्होंने काठमांडू में बॉलीवुड फिल्मों पर रोक लगा दी थी। हालांकि, पाटन हाईकोर्ट ने 22 जून 2023 को बालेन शाह के इस आदेश के खिलाफ फैसला सुनाया और बॉलीवुड फिल्मों पर से रोक हटा दी गई।

Advertisement

नक्शा विवाद पर भी बवाल

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बालेन शाह ने भारत के अखंड भारत नक्शे के खिलाफ अपने कार्यालय में ग्रेटर नेपाल का नक्शा लगाया था। इसमें उन्होंने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश को नेपाल का हिस्सा बताया था।

आपको बता दें कि ये कुछ गतिविधियां थी, जिसकी वजह से उन्हें भारत विरोधी बताया गया था। हालांकि, ये भी साफ कर दें कि बॉलीवुड फिल्मों पर रोक आदिपुरुष फिल्म के एक खास डायलॉग को लेकर लगाई गई थी, जिसपर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि वो भारत या बॉलीवुड के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि उन्हें फिल्म के केवल उस डायलॉग से दिक्कत थी, जिसमें माता सीता को भारत की बेटी बताया गया था। ऐसे में इन दो बातों को छोड़कर उन्होंने कभी कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे उन्हें भारत विरोधी कहा जाए। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः सड़कों पर 1 लाख लोग... नेपाल के बाद फ्रांस में क्यों हुआ विद्रोह?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 10 September 2025 at 16:29 IST