अपडेटेड 7 March 2025 at 22:22 IST
ईरानी सिंगर को मिली कोड़े की सजा, शराब पीने का लगा आरोप; महिलाओं के हिजाब पहनने के खिलाफ लिखा था गाना
गायक मेहदी याराही ने अपने गीत में महिलाओं से अनिवार्य किये गये हिजाब को नहीं पहनने का आग्रह किया था। बुधवार को उन्हें शराब रखने पीने की लिए कोड़े मारे गए।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 1 min read

दुबई, सात मार्च (एपी) ईरान में एक लोकप्रिय गायक को शराब रखने और पीने का दोषी ठहराए जाने के बाद कोड़े मारने की सजा दी गई है। गायक के वकील और सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस गायक ने अपने एक गीत में महिलाओं से अनिवार्य किये गये हिजाब को नहीं पहनने का आग्रह किया था।
वकील जहरा मिनुई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि गायक मेहदी याराही को बुधवार को कोड़े मारे गए।
ईरान की समाचार एजेंसी ‘फार्स’ ने एक अधिकारी के हवाले से अपनी खबर में बताया कि गायक को यह सजा उनके संगीत के लिए नहीं बल्कि शराब पीने के लिए दी गई है।
Advertisement
उन्होंने कहा कि सजा दिए जाने के साथ ही याराही का मामला बंद कर दिया गया है।
कोड़े मारे जाने के बाद याराही ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘जो व्यक्ति स्वतंत्रता के लिए कीमत चुकाने को तैयार नहीं है, वह इसके लायक नहीं है।’’
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 7 March 2025 at 22:22 IST