अपडेटेड 6 October 2024 at 23:18 IST

EXPLAINER/ कहां है ईरानी टॉप मिलिट्री कमांडर इस्‍माइल कानी? कहीं इजरायल ने ठिकाने तो नहीं लगा दिया!

इस्माइल कानी ईरान के मुखिया आयतुल्‍लाह खामनेई का राइट हैंड कहा जाता है। इस्माइल कानी ही वो शख्स है जो मिडिल ईस्ट के सभी इस्लामिक गुटों के संपर्क में रहता था।

benjamin-netanyahu-and-Ismail-Kani
कहां है ईरानी टॉप मिलिट्री कमांडर इस्‍माइल कानी? कहीं इजरायल ने ठिकाने तो नहीं लगा दिया! | Image: PTI / AP

ईरान ने इजरायल पर हमला बोलकर अपने लिए मुसीबत को दावत देने जैसा काम किया है। भले ही ईरान अपने आप को वहां का सबसे शक्तिशाली देश होने का दावा करता हो लेकिन इजरायल के डर वो आखिर हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का जनाजा भी नहीं निकाल पाया। इजरायल कितना खतरनाक है इस बात का इल्म ईरान को बखूबी है। ऐसा इसलिए क्योंकि कभी ये दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे। आपको बता दें कि ईरान का टॉप कमांडर इस्माइल कानी पिछले कुछ दिनों से लापता है। ऐसा लगता है कि ईरान के टॉप मोस्ट कमांडर के लापता होने के साथ ही क्या ईरान के मुश्किल दिनों की शुरुआत हो चुकी है।

रविवार (6 अक्टूबर) को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो अपने दुश्मनों को छोड़ने वाले नहीं हैं। पिछले साल 7 अक्टूबर के दिन ही हमास ने इजरायल पर 5 हजार मिसाइलों से हमला बोला था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कहीं इजरायल भी ईरान पर 7 अक्टूबर के दिन ही हमला न शुरू कर दे। ऐसा दावा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पहले तो ईरान ने इजरायल पर 200 मिसाइलों का हमला बोला। फिर भी इजरायल का आतंकियों पर ऑपरेशन नहीं रुका। वहीं दूसरी ओर ईरान का टॉप मोस्ट कमांडर इस्माइल कानी भी लापता हो गया है।


कहीं इजरायल ने काम तो तमाम नहीं कर दिया!

ईरान के टॉप मोस्ट कमांडर इस्माइल कानी के लापता होने के बाद से इस बात के भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कहीं इजरायल ने तो बेरूत हमले के दौरान कानी का काम तमाम तो नहीं कर दिया, क्योंकि इस्माइल कानी ईरान के मुखिया आयतुल्‍लाह खामनेई का राइट हैंड कहा जाता है। इस्माइल कानी ही वो शख्स है जो मिडिल ईस्ट के सभी इस्लामिक गुटों के संपर्क में रहता था। ईरान की मीडिया में ये खबर है कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कुद्स फोर्स के प्रमुख इस्माइल कानी से संपर्क नहीं हो पा रहा है।


कहां है इस्माइल कानी? कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने किया मौत का दावा

इस्माइल कानी कहां है? कैसे है? जिंदा है या नहीं इनमें से किसी भी बात का पुख्ता प्रमाण ईरान के अधिकारियों के पास भी नहीं है। ऐसा दावा न्यूयार्क पोस्ट में किया जा रहा है। वहीं कुद्स फोर्स के चीफ इस्‍माइल कानी के साथ क्या हुआ इसको लेकर कुछ मिडिल ईस्ट की मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि वो हिजबुल्लाह के नये चीफ हाशिम सफीद्दीन के साथ बेरूत के एक बंकर में छिपा था जहां इजरायली फोर्स के हमले में वो बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स इस बात का दावा करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वो इजरायल के हमले में मारा गया। इस्माइल कानी जिंदा है या नहीं इस बात की जानकारी तो साफ तौर पर कोई नहीं बता रहा है लेकिन अगर उसकी मौत हो गई है तो ये ईरान के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा।

Advertisement


ईरान के लिए कानी की मौत क्यों बड़ा झटका?

  • 67 वर्षीय इस्‍माइल कानी को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनेई के राइट हैंड के तौर पर जाना जाता है। इजरायल पर हमला करने से लेकर उसके खिलाफ हमास और ह‍िजबुल्‍लाह जैसे संगठन को इजरायल के खिलाफ तैयार करने और उन्हें सपोर्ट कर हथियार उपलब्ध कराने के पीछे इस्माइल कानी का सबसे बड़ा रोल हुआ करता था।
  • मिडिल ईस्ट के यमन में हूती विद्रोही और इराकी मिलिशिया के अलावा जितने भी आतंकी गुट हैं इन सब गुटों में इस्माइल की पकड़ थी इस्माइल कानी ही इन सब आतंकी समूहों के मुखिया से बातचीत किया करता था। इतना ही नहीं ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनेई को जो भी निर्देश इन आतंकी संगठनों को देना होता था, वह इस्‍माइल कास‍िम के माध्यम से ही पहुंचाया जाता था।
  • बगदाद के हवाई अड्डे के पास जनवरी 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान का चीफ कमांडर कास‍िम सुलेमानी मारा गया था। कासिम की मौत के बाद उसकी जगह इस्माइल कानी को कुद्स फोर्स का चीफ बनाया गया था।  

अटैक का मास्टरमाइंड के नाम से जाना जाता था इस्माइल कानी

इजरायली फोर्स के हमलों में अगर ईरान के मुखिया आयतुल्‍लाह खामनेई का दाहिना हाथ इस्माइल कानी अगर मर गया है तो ईरान के लिए ये जोरदार झटका होगा क्योंकि इस्माइल कानी को अटैक के मास्टरमाइंड के नाम से जाना जाता था। इस्माइ कानी ही वो शख्स था जिसके दम पर लेबनान में हिजबुल्लाह इजरायल के खिलाफ दम भर रहा था। हिजबुल्लाह के सारे हमले इस्माइल कानी के इशारों पर होते थे। इस मामले में विशेषज्ञों के मुताबिक अगर इस्माइल कानी मारा गया है तो ईरान काफी कमजोर हो जाएगा और पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने की आशंका होगी। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू ने खुले तौर पर आतंक के खिलाफ जंग का ऐलान तो किया है लेकिन वो भी अभी तक कानी की मौत पर कुछ नहीं बोले हैं। इजरायल 7 मोर्चों पर अकेले जंग लड़ रहा है। 

यह भी पढ़ेंः EXPLAINER/ हिजबुल्लाह की सबसे सुरक्षित पनाहगाह में IDF का हमला, सैकड़ों आतंकी ढेर
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 6 October 2024 at 23:18 IST