Published 18:04 IST, October 6th 2024
EXPLAINER/ हिजबुल्लाह की सबसे सुरक्षित पनाहगाह में IDF का हमला, एक्सपर्ट का दावा-'बमबारी में सैकड़ों आतंकी...'
फॉरेन एक्सपर्ट संजय श्रीवास्तव ने अपनी इस बातचीत में वो वजह भी बताई कि आखिर क्यों इजरायल अचानक से हिजबुल्लाह को तबाह करने पर लगा है।
इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है। हिजबुल्लाह संगठन में अब इजरायल का खौफ साफ तौर पर दिखाई देने लगा है। ये हम हिजबुल्लाह के पूर्व चीफ हसन नसरल्लाह के सांकेतिक जनाजे को लेकर देख चुके हैं। ईरान जैसा शक्तिशाली राष्ट्र उनके समर्थन में खड़ा था लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई है नसरल्लाह के जनाजे में भीड़ इकट्ठा हो क्योंकि उन्हें डर था कहीं इजरायल हमला ना कर दे। आईडीफ ने लेबनान घाटी में हिजबुल्लाह के एक और सुरक्षित पनाहगार को खत्म कर दिया है। ये ठिकाना लेबनान की बेका घाटी में था जहां हिजबुल्लाह के आतंकी आराम से अपना ठिकाना बनाए बैठे थे। एक्सपर्ट ने बताया इस हमले में हिजबुल्लाह के सैकड़ों आतंकी मारे गए।
फॉरेन अफेयर्स एक्सपर्ट संजय श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने पूर्वी लेबनान की बेका वैली में भारी बमबारी कर वहां तबाही मचा दी है। IDF के इस हमले में हिजबुल्लाह के सैकड़ों आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने बताया, 'पूर्वी लेबनान में स्थित बेका वैली हिजबुल्लाह के आतंकियों की सबसे सुरक्षित पनाहगार मानी जाती रही है। ये बेरूत से पूर्व दिशा में 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बेका वैली का क्षेत्र 120 किलोमीटर लंबा और 16 किमी चौड़ा है। इस जगह को हिजबुल्लाह के लिए सबसे सुरक्षित ठिकाना बताया गया है।'
हिजबुल्लाह के लिए 'बेका वैली' सुरक्षित ठिकाना क्यों?
संजय श्रीवास्तव ने आगे बताया, 'बेका वैली लेबनान के पूर्वी इलाके में सीरिया बॉर्डर के नजदीक स्थित है। यही वो वजह है कि जब आतंकियों पर कोई इनका दुश्मन जैसे इजरायल हमला करता है तो ये सीरिया की सीमा में घुस जाते हैं और वहां पर ये अपने लिए पनाह ढूंढ लेते हैं। बेका वैली के गांव में और गांव वालों के घरों पर इन आतंकियों का कब्जा है ये वहां के स्थानीय लोगों के घरों पर कब्जा जमाए बैठे हैं और इन घरों को वो अपने हथियारों का गोदाम बनाकर रखते हैं। चू्ंकि ये दक्षिणी लेबनान और इजरायल की सीमा से काफी दूरी पर है इसलिए इसे हिजबुल्लाह के आतंकियों की सबसे सुरक्षित पनाहगार माना जाता है।'
IDF ने इस ठिकाने को भी कर दिया तबाह, बमबारी में मार गिराए सैकड़ों आतंकी
फॉरेन अफेयर्स एक्सपर्ट संजय श्रीवास्तव ने इजरायली हमले की दास्तां सुनाते हुए आगे बताया,'जब इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए तो बेका वैली के ठिकानों को IDF ने विशेष तौर से निशाने पर लिया। हाल में ही इजरायली फोर्स ने बेका वैली पर जोरदार बमबारी की है। इस दौरान हिजबुल्लाह के सैकड़ों आतंकवादी मारे गए हैं।' इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के हिस्सों में जमीनी कार्यवाही भी शुरू कर दी है। वहीं हिजबुल्लाह लगातार इस प्रयास में है कि इजरायली सेना लेबनान के अंदरूनी हिस्सों में घुसपैठ न कर पाए इसके लिए हिजबुल्लाह के लड़ाके लगातार कड़े प्रतिरोध कर रही है और लगातार घात लगाकर रॉकेट से हमले कर रहे हैं। इसके अलावा आतंकियों ने जगह-जगह बारूदी सुरंगे भी बिछा रखी हैं जिसकी वजह से इजरायली सेना को काफी सावधानी से कदम बढ़ाने पड़ रहे हैं।
हिजबुल्लाह का पतन कर देना चाहता है इजरायल ताकि वो हमास...
फॉरेन एक्सपर्ट संजय श्रीवास्तव ने आगे वो वजह भी बताई की आखिर क्यों इजरायल हिजबुल्लाह को तबाह करने पर लगा है। उन्होंने बताया, 'इजरायल आतंकी संगठन हिजबुल्लाह को पूरी तरह से तबाह कर उसका पतन कर देना चाहता है, ताकि हिजबुल्लाह इजरायल के ऊपर हमास की तरह से कोई आतंकी हमला करने सोच भी न सके। मौजूदा समय इजरायल ने आतंकी संगठन हिजबुल्ला को कमजोर करने के लिए अनेकों अभियान चला रखे हैं। दक्षिणी लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन आईडीएफ तो कर ही रही है। साथ ही साथ पूर्वी लेबनान की बेका वैली जो कि हिजबुल्ला के आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह मानी जाती रही है वहां पर इजरायल ने बड़े हमले किए हैं। इन हमलों से हिजबुल्लाह की ताकत काफी कमजोर पड़ी है।'
Updated 18:04 IST, October 6th 2024