Published 17:56 IST, October 6th 2024
लेबनान में इजरायल हिजबुल्लाह के ऊपर आसमान से मचा रहा तबाही, एयरस्ट्राइक में 23 की मौत और 93 घायल
लेबनान में इजरायल ने हिजबुल्लाह के ऊपर एयरस्ट्राइक किया है, जिसमें 23 की मौत हो गई, जबति 93 घायल हो गए हैं।
लेबनान में इजरायल हिजबुल्लाह के खिलाफ तबाही मचाए जा रहा है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इजरायल की ओर से किए गए एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह के 23 लड़ाके मारे गए हैं। वहीं 93 लोगों के घायल होने की खबर है।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में बताया कि 'इजरायली एयरस्ट्राइक में दक्षिणी लेबनान, नबातियेह, पूर्वी बेका प्रांत, बालबेक-हर्मेल, माउंट लेबनान और उत्तरी भाग के शहरों और गांवों को निशाना बनाया गया है। इजरायली हमलों में 23 लोग मारे गए तथा 93 अन्य घायल हो गए।' इससे पहले बेरूत के दक्षिणी शहरों में हुई बमबारी में हताहतों की संख्या को इसमें शामिल नहीं किया गया।
IDF ने अबतक हिजबुल्लाह के 150 ठिकानों को किया तबाह
IDF की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार लेबनान में जब से ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया गया है, उसमें हिजबुल्लाह के 150 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया गया। इजरायली डिफेंस फोर्स का कहना है कि आईडीएफ की 98वीं और 36वीं डिवीजन के सैनिक दक्षिणी लेबनान के गांवों में हथियार डिपो, सुरंग शाफ्ट और हिजबुल्लाह के दूसरे बुनियादी ढांचों का पता लगा रहे हैं और उन्हें नष्ट कर रहे हैं।
IDF इन इलाकों में हिजबुल्लाह के आतंकियों के साथ गोलीबारी भी कर रहे हैं और उनकी ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले बंदूकधारियों और ठिकानों पर एयरस्ट्राइक भी जारी है। आईडीएफ ने बताया कि इजरायली एयरफोर्स द्वारा जिन टारगेट को निशाना बनाया गया उनमें टैंक रोधी मिसाइल प्रक्षेपण स्थल, आतंकवादियों के ठिकाने, सुरंगें और हथियार डिपो शामिल थे।
इजरायल ने लेबनान पर दागे दनादन रॉकेट
बता दें, ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई 4 अक्टूबर, शुक्रवार की नमाज की अगुवाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने तेहरान में एक भाषण भी दिया। अपने भाषण मे उन्होंने इजरायल को खुली धमकी दी। अपने 40 मिनट के भाषण में उन्होंने बीते मंगलवार को इजरायल के ऊपर ईरान की ओर से किए गए हमले की जमकर तारीफ की और कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो ऐसा भविष्य में फिर से करेंगे।
हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर किया जवाबी हमला
ईरान सुप्रीम को भाषण को ईरान किस तरह लेता है, ये देखने वाली बात होगी। हालांकि, ईरानी सुप्रीम के भाषण के बाद इजरायल रूका नहीं और लेबनान पर हमले करता रहा। शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक, हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन ने लेबनान से इजरायली क्षेत्र में लगभग 100 प्रोजेक्टाइल लॉन्च किए हैं। आईडीएफ इजरायल राज्य और उसके निवासियों की रक्षा में हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के खतरे के खिलाफ काम करना जारी रखेगा।
Updated 15:48 IST, October 9th 2024