अपडेटेड 31 July 2024 at 16:46 IST

इजरायल से हानिया की मौत का बदला लेगा ईरान, सुप्रीम लीडर खामेनेई का ऐलान- 'ऐसी भयानक सजा देंगे...'

Ismail Haniyeh Death: हमास के टॉप लीडर इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने बड़ा ऐलान कर दिया है।

Iran’s supreme leader Ayatollah Ali Khamenei
Iran’s supreme leader Ayatollah Ali Khamenei | Image: AP

Ismail Haniyeh Death: हमास के टॉप लीडर इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने बड़ा ऐलान कर दिया है। खामेनेई ने कह दिया है कि हानिया की हत्या का बदला लेने के लिए ईरान प्रतिबद्ध है और इसकी कड़ी सजा दी जाएगी।

आपको बता दें कि हानिया की मौत के घंटों बाद भी इजरायली नेताओं ने तेहरान में हमास नेता की हत्या पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं, इजरायली वायु रक्षा बैटरियों का दौरा करते हुए इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा- "हम युद्ध नहीं चाहते हैं, लेकिन हम हर स्थिति के लिए तैयारी कर रहे हैं।"

खामेनेई ने क्या कहा?

ईरान के सुप्रीम लीडर ने अपने बयान में कहा- 'आपराधिक और आतंकवादी जायोनी शासन ने हमारे घर में हमारे प्रिय अतिथि को शहीद कर दिया और हमें शोक संतप्त कर दिया। इसने अपने लिए कठोर दंड की जमीन भी तैयार कर ली है। हम इस्लामिक गणराज्य के क्षेत्र में हुई इस कड़वी और कठिन घटना में उसके खून का बदला लेना अपना कर्तव्य मानते हैं।'

अमेरिका ने दी सफाई

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका को हानिया पर हमले के बारे में समय से पहले पता नहीं चला। सिंगापुर में चैनल न्यूज एशिया के साथ एक इंटरव्यू में हत्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं थी या इसमें हम शामिल नहीं थे।"

Advertisement

ब्लिंकन ने कहा- “जिन चीजों पर हमने ध्यान केंद्रित किया है उनमें से एक यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि गाजा में जो संघर्ष हुआ वह आगे न बढ़े। हम आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे।”

आपको बता दें कि गाजा संघर्ष विराम की बातचीत करने वाले दो मुख्य मध्यस्थों ने बुधवार को चेतावनी दी कि ईरान में हमास के एक टॉप नेता की हत्या से मध्य पूर्व में और भी अधिक अराजकता फैल सकती है, जिससे हिंसा में नई वृद्धि हो सकती है। मध्यस्थों में से एक, खाड़ी देश कतर ने कहा कि हमले से शांति वार्ता बाधित हो सकती है, जबकि मिस्र के विदेश मंत्रालय ने इस हमले की निंदा की और क्षेत्र में संघर्ष को बढ़ावा देने के खिलाफ चेतावनी दी। उन्होंने ये भी कहा कि इजरायल को क्षेत्रीय शांति बनाए रखने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः स्वाति मालीवाल मारपीट केस: सुप्रीम कोर्ट में बिभव कुमार की जमानत याचिका पर 1 अगस्त को होगी सुनवाई

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 31 July 2024 at 16:41 IST