अपडेटेड 24 June 2025 at 07:06 IST
Israel-Iran War: ट्रंप ने सीजफायर का किया ऐलान, ईरान ने नकारा, कहा- अभी नहीं हुआ कोई समझौता
Israel-Iran war: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर को लेकर तैयार होने का दावा किया। ट्रंप के इस दावे पर ईरान की प्रतिक्रिया आई। ईरानी विदेश मंत्री का कहना है कि अभी तक युद्ध की समाप्ति को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच 12 दिनों से जारी जंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है। ट्रंप ने ट्रूथ पर बताया कि इजरायल और ईरान पूर्ण सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि ट्रंप के इस दावे का ईरानी विदेश मंत्री ने खंडन कर दिया। उन्होंने कहा कि अबतक सीजफायर को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है।
इजरायल और ईरान के बीच जंग अपने चरम पर पहुंच रही थी। इसमें अहम मोड़ तब आया जब अमेरिका युद्ध में कूद गया और ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया। इसके बाद बीती रात ईरान ने कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच जंग समाप्त होने का ऐलान कर दिया। हालांकि ईरान ने ट्रंप के इस दावे को नकार दिया है।
पहले इजरायल हमले रोके- ईरानी विदेश मंत्री
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची का बड़ा बयान आया। उन्होंने लिखा, "जैसा कि ईरान ने बार-बार स्पष्ट किया है: इजरायल ने ईरान पर युद्ध शुरू किया। अभी तक, किसी भी युद्ध विराम या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर कोई "समझौता" नहीं हुआ है। बशर्ते कि इजरायली शासन ईरानी लोगों के खिलाफ अपने अवैध आक्रमण को तेहरान समय के अनुसार सुबह 4 बजे से पहले बंद कर दें। हमारा उसके बाद अपनी प्रतिक्रिया जारी रखने का कोई इरादा नहीं है।"
अराघची ने कहा कि हमारे सैन्य अभियानों की समाप्ति पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।
Advertisement
ट्रंप ने किया सीजफायर का दावा
इससे पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ के जरिए सीजफायर का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा, "सभी को बधाई। इजरायल और ईरान के बीच पूरी तरह से सहमति बन गई है कि 12 घंटों के लिए पूर्ण और संपूर्ण युद्ध विराम होगा (अब से लगभग 6 घंटों में, जब इजरायल और ईरान अपने चल रहे अंतिम मिशनों को समाप्त कर लेंगे!)। इसके बाद युद्ध को समाप्त माना जाएगा।
ट्रंप ने दावा किया कि ईरान सीजफायर का पालन करेगा और 12वें घंटे इजरायल भी इसमें शामिल हो जाएगा। 24वें घंटे में, 12 दिन से चले आ रहे इस युद्ध का आधिकारिक अंत हो जाएगा।
Advertisement
ट्रंप ने कहा कि इजरायल और ईरान को सहनशक्ति, साहस और बुद्धिमत्ता रखने के लिए बधाई देना चाहता हूं। यह एक ऐसा युद्ध है जो सालों तक चल सकता था और पूरे मध्य पूर्व को नष्ट कर सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और न ही कभी होगा। ईश्वर इजरायल को आशीर्वाद दें, ईश्वर ईरान को आशीर्वाद दें, ईश्वर मध्य पूर्व को आशीर्वाद दें, ईश्वर संयुक्त राज्य अमेरिका को आशीर्वाद दें और ईश्वर पूरी दुनिया को आशीर्वाद दें।
ईरान ने कतर में अमेरिकी एयरबेस पर दागी मिसाइलें
बता दें कि ट्रंप ने सीजफायर का ऐलान ट्रंप ऐसे समय में किया जब अमेरिकी हमलों का जवाब देते हुए ईरान ने कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइलें दागीं। हालांकि अमेरिका का दावा है कि इससे उसे न के बराबर नुकसान हुआ।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 June 2025 at 07:06 IST