अपडेटेड 23 June 2025 at 21:27 IST

पाकिस्तान ने की ईरान से गद्दारी? आसिम मुनीर पर जासूसी करने का आरोप, ईरान आर्मी चीफ को गिफ्ट की थी घड़ी

Pakistan आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर ईरान के आर्मी चीफ मोहम्मद बघेरी की जासूसी करने का आरोप लग रहा है। मुनीर ने बघेरी को स्मार्टवॉच गिफ्ट की थी, जिसमें GPS ट्रैकर लगा था।

Did Pakistan betray Iran Asim Munir accused of spying Iranian Military Top Commander
पाकिस्तान ने की ईरान से गद्दारी? | Image: X/NUQTA31

Iran Israel US conflict : इजरायल और ईरान की जंग में पाकिस्तान घड़ियाली आंसू बहाकर ईरान का समर्थन बता रहा है, लेकिन ईरानी मीडिया का कहा है कि पाकिस्तान ने गद्दारी की है। पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Asim Munir) ने जब से अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ लंच किया है, तभी से इस बात की चर्चा तेज है कि पाकिस्तान डबल गेम खेल रहा है। ईरानी मीडिया के हवाले से खबर चल रही है कि इजरायली हमले में ईरान के आर्मी चीफ मोहम्मद बघेरी (Mohammad Hossein Baqeri) की मौत पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की गद्दारी के चलते हुई।

13 जून को ईरान के टॉप कमांडर मोहम्मद हुसैन बघेरी की हत्या हुई थी। आरोप है आसिम मुनीर ने ईरान को गले लगाकर उसकी पीठ में छुरा घोंप दिया, कमांडर की लोकेशन अमेरिका और इजरायल के साथ शेयर करने का आरोप आसिम मुनीर पर है। इजरायली हमले में ईरान के कई कमांडरों के साथ आर्मी चीफ मोहम्मद बाघेरी की भी मौत हो गई थी। इसी के बाद से ये सवाल उठ रहा था कि आखिर इजरायल को बघेरी की सटीक लोकेशन कैसे मिली? इजरायल को कैसे पता था चला कि बघेरी किस वक्त, कहां पर मौजूद होगा?

मुनीर ने गिफ्ट की थी घड़ी

ईरानी मीडिया का दावा है कि ईरान के आर्मी चीफ मोहम्मद बघेरी की लोकेशन पाकिस्तानी फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने लीक की थी। मई 2025 में मुनीर ईरान दौरे पर पहुंचा था। मुनीर ने तेहरान में जनरल स्टाफ मुख्यालय का दौरा किया था और मोहम्मद बघेरी से भी मुलाकात की थी। ईरानी मीडिया का दावा है कि मुनीर ने मोहम्मद बघेरी को तोहफे में एक घड़ी दी थी। मुनीर की दी इस घड़ी में GPS बीकन डिवाइस लगा था। जिससे हर गतिविधि और लोकेशन को ट्रेस किया जा सकता था। घड़ी मिलने के 19 दिन बाद बघेरी की इजरायली हमले में मौत हो गई।

ईरान से धोखा, पड़ेगा महंगा!

आसिम मुनीर ने अपने चरित्र के मुताबिक ईरान के साथ डबल गेम खेला है और उसे ही धोखा दे दिया है जिसे अपना भाई बताता है। मुनीर के धोखे से ईरान गुस्से में है। मुनीर की गद्दारी के खुलासे के बाद से घमासान मचा हुआ है। इस खबर को बल इसलिए भी मिल रहा है क्योंकि इस पर पाकिस्तान की तरफ से कोई सफाई नहीं आई है। पाकिस्तान की रग-रग से दुनिया वाकिफ है और अब शायद ईरान भी उसके चरित्र को समझ गया है। ऐसे में मुनीर को दो नांव की सवारी करना बहुत भारी पड़ने वाला है। उसके देश पाकिस्तान में विरोध हो रहा है। 

Advertisement

मुनीर के इस धोखे को उसके अमेरिका दौरे ने और बल दे दिया है। जिस तरह से पाकिस्तान अमेरिका की गोद में जाकर बैठ गया है, उससे ये चर्चा तेज है कि ईरान के खिलाफ पाकिस्तान अपने सैन्य अड्डों के इस्तेमाल की छूट भी देने वाला है। हालांकि ऐसा करना पाकिस्तान के लिए अपनी कब्र खोदने जैसा है। वहीं, दूसरी ओर चीन को पाकिस्तान के धोखे की खबर लग चुकी है और वो बुरी तरह भड़का हुआ है। क्योंकि चीन इस वक्त ईरान के समर्थन में खड़ा है। अब सवाल ये है कि क्या मौकापरस्त आसिम मुनीर ने वाकई अमेरिका से पैसों के चक्कर में ईरान के साथ गद्दारी कर दी?

ये भी पढ़ें: Rohini Ghavari : 'सच सामने आकर रहेगा, सम्मान की लड़ाई में पीछे...', MP चंद्रशेखर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली रोहिणा की दो टूक

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 23 June 2025 at 21:27 IST