अपडेटेड 17 February 2024 at 17:33 IST

पिता, भाई, रिश्तेदार...किसी को नहीं छोड़ा, आपसी विवाद में शख्स ने कर दी परिवार के 12 लोगों की हत्या

Iran News: दक्षिण-पूर्वी ईरान के एक ग्रामीण इलाके में एक व्यक्ति ने शनिवार को अपने 12 रिश्तेदारों की गोली मारकर हत्या कर दी।

Iran News man takes life of 12 family members
ईरान पुलिस (प्रतीकात्मक) | Image: AP

Iran News: दक्षिण-पूर्वी ईरान के एक ग्रामीण इलाके में एक व्यक्ति ने शनिवार को अपने 12 रिश्तेदारों की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

करमान प्रांत के न्याय विभाग के प्रमुख इब्राहिम हामिदी ने अर्धसरकारी आईएसएनए समाचार एजेंसी को बताया कि बंदूकधारी ने पारिवारिक विवाद के कारण एक गांव में सुबह-सुबह अपने पिता, भाई और अन्य रिश्तेदारों पर गोलियां चला दीं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हमलावर (30) की पहचान नहीं हो सकी है और इस बात की आशंका है कि उसने कलाश्निकोव राइफल का इस्तेमाल किया।

ईरान में स्थानीय मीडिया कभी-कभार ग्रामीण इलाकों में गोलीबारी की ऐसी घटनाओं की खबरें देता है, लेकिन इस हमले में मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है।

Advertisement

ईरान के ग्रामीण इलाकों में आम नागरिकों को कानूनी तौर पर केवल राइफल से शिकार करने की अनुमति है।

ब्रिटेन में व्यक्ति को आजीवन कारावास

Advertisement

लंदन की एक अदालत ने एक महिला की हत्या के 30 साल पुराने मामले में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

संदीप पटेल (51) को 1994 में लंदन के वेस्टमिंस्टर इलाके में मरीना कोप्पेल नामक महिला के फ्लैट पर उन्हें कम से कम 140 बार चाकू मारकर उनकी हत्या करने का दोषी पाया गया और शुक्रवार को शहर की ओल्ड बेली अदालत में सजा सुनाई गई।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि उसकी फोरेंसिक टीम कोप्पेल की अंगूठी पर मिले पटेल के बाल की बारीकी से जांच कर उसे न्याय के कटघरे में ले आई।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस के ऑपरेशनल फॉरेंसिक मैनेजर और पुराने हत्या मामलों की जांच के लिए फॉरेंसिक प्रमुख डेन चेस्टर ने कहा, "फोरेंसिक वैज्ञानिकों, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों, फोरेंसिक मैनेजर और जांच टीम की कड़ी मेहनत से मरीना की हत्या की गुत्थी सुलझ पाई है।”

ये भी पढ़ेंः 'कांग्रेस के पेट में दर्द होना स्वभाविक है..', BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में नड्डा ने ऐसा क्यों कहा?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 February 2024 at 17:33 IST