अपडेटेड 23 June 2025 at 23:27 IST
Iran attacks US base : ईरान और इजरायल के बीच जंग अब नए मोड़ पर आ गई है। ईरान ने कतर के दोहा में अमेरिकी बेस पर करीब 6 मिसाइलें दागीं हैं। इससे पहले अमेरिका ने ईरान के 3 परमाणु स्थलों पर बमबारी कर तबाह कर दिया था। अब ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कतर में स्थित अल-उदयिद अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला किया है। सीरिया, इराक, जॉर्डन, सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान सहित मध्य पूर्व में स्थित अमेरिकी ठिकानों पर सायरन बज रहे हैं।
ईरान ने कतर के अल-उदैद में अमेरिकी बेस के खिलाफ ऑपरेशन "बशारत अल-फतह" शुरू किया है। Quds Network के सूत्रों के अनुसार इराक के अंदर स्थित सैन्य अड्डों पर अमेरिकी सेनाएं सुरक्षित जगहों पर जा रही हैं। क्योंकि ईरान ने कतर स्थित सैन्य अड्डे पर मिसाइलें दागना शुरू कर दिया है। बहरीन और कुवैत में इमरजेंसी सायरन बज रहे हैं। एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि ईरान ने कतर में अमेरिकी ठिकानों को 10 बैलिस्टिक मिसाइलों से निशाना बनाया है। ईरान मिसाइल हमले के दौरान कतर की राजधानी दोहा के ऊपर जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। बैलिस्टिक मिसाइलों के पास पहुंचने पर कतर की रक्षा प्रणाली ने इंटरसेप्टर लॉन्च किए।
ईरान के इस हमले में बड़े नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। कतर रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि एयर डिफेंस सिस्टम ने एयर बेस को निशाना बनाकर किए गए ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमले को सफलतापूर्वक रोक दिया। इस समय, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का कहना है कि उसने उतनी ही मिसाइलें दागी हैं, जितने बम अमेरिका ने अपने हमले में इस्तेमाल किए थे।
ईरानी परमाणु सेंटर को निशाना बनाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर ईरान ने पलवार किया तो उसका अंजाम गंभीर होगा। ईरान ने सीरिया और कतर में अमेरिकी एयरबेस को निशाना बनाया है। जिसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी डिफेंस सेक्रेटरी के साथ मीटिंग कर रहे हैं। वहीं कतर ने अमेरिकी एयरबेस पर हुए हमले की निंदा की है।
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 22:30 IST