Advertisement

अपडेटेड 23 June 2025 at 23:18 IST

कतर में अमेरिका के सैन्य ठिकाने पर ईरान का हमला, भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाजरी

कतर में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरानी हमले के बाद भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की है।

Advertisement
Indian Embassy issued advisory for its citizens
Indian Embassy issued advisory for its citizens | Image: Republic

Iran Attack on US military base: मिडिल ईस्ट में लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है, अमेरिकी हमलों के जवाब में ईरान ने कतर में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया है। हालांकि इन हमलों में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी सानमे नहीं आई है।

अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरानी हमलों के बीच कतर में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को घरों में रहने की सलाह दी है। भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि "मौजूदा हालात को देखते हुए कतर में भारतीय समुदाय से सतर्क रहने और घर के अंदर रहने का आग्रह किया जाता है। कृपया शांत रहें और स्थानीय समाचारों, कतर के अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों और मार्गदर्शन का पालन करें। दूतावास हमारे सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से भी अपडेट करता रहेगा"

कतर ने अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरानी हमले की निंदा की

उधर कतर ने कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरानी हमले की निंदा की। कतर में अल-उदैद बेस पर ईरान ने 10 मिसाइलें दागी हैं। कतर के अधिकारियों के अनुसार, हमले में किसी घटना या हताहत की सूचना नहीं मिली है। 

कतर के प्रधानमंत्री के सलाहकार और विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने कहा, "कतर राज्य ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा अल-उदीद एयर बेस को निशाना बनाकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता है। हम इसे कतर राज्य की संप्रभुता, उसके हवाई क्षेत्र, अंतर्राष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का घोर उल्लंघन मानते हैं। हम पुष्टि करते हैं कि कतर अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप, इस बेशर्मीपूर्ण आक्रमण की प्रकृति और पैमाने के अनुरूप सीधे जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है।"

ईरानी हमलों के बाद बहरीन और कुवैत में इमरजेंसी सायरन बज रहे हैं। बहरीन ने अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: Israel Iran War: ईरान के समर्थन में उतरे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, कहा- ईरान पर हमला जायज नहीं, युद्ध में आएगा नया मोड़?
 

पब्लिश्ड 23 June 2025 at 23:13 IST