अपडेटेड 23 June 2025 at 22:58 IST

Israel Iran War: ईरान के समर्थन में उतरे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, कहा- ईरान पर हमला जायज नहीं, युद्ध में आएगा नया मोड़?

अमेरिका की ओर से किए गए हमले के बाद से रूस ईरान के समर्थन में खड़ा है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसी सिलसिले में ईरान के विदेश मंत्री से आज मुलाकात की है।

Iran US Iserael war
अमेरिकी हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्री ने रूसी राष्ट्रपति से की मुलाकात। | Image: AP

अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया। अमेरिकी हमले के बाद से रान बौखलाया हुआ है। ईरान की तरफ से अमेरिका को लगातार धमकियां मिल रही है। ईरान कह रहा है कि भले ही युद्ध अमेरिका ने शुरू किया है, लेकिन उसे खत्म ईरान करेगा। इस बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची से कहा है कि ईरान के परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हमलों का कोई आधार नहीं है और इसे उचित नहीं ठहराया जा सकता। रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने कहा, "ईरान के खिलाफ बिल्कुल अकारण हमले का कोई आधार नहीं है और न ही कोई औचित्य है।"

रूसी राष्ट्रपति ने ईरान के लिए जताया समर्थन

उन्होंने ईरान के लोगों के लिए मास्को के समर्थन की भी पुष्टि की। रूसी राष्ट्रपति ने कहा, "रूस ईरानी लोगों का समर्थन करने के लिए कदम उठा रहा है।" बता दें, अमेरिका की ओर से ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमले के दो दिन बाद राष्ट्रपति पुतिन ने मास्को में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची की मेजबानी की है।

अमेरिकी हमले पर क्रेमलिन प्रवक्ता का बयान

मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, क्रेमलिन ने सोमवार को कहा कि उसे ईरान के परमाणु फेसिलिटी पर हुए अमेरिकी हवाई हमलों पर गहरा खेद" है। रिपोर्ट के अनुसार, मॉस्को को हमले के बारे में पहले से सूचित नहीं किया गया था। इस सिलसिले में क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव की ओर से कहा गया, "हम, निश्चित रूप से, इस संघर्ष में प्रतिभागियों की बढ़ती संख्या और क्षेत्र में तनाव के फिर से बढ़ने की निंदा करते हैं, और हम इस संबंध में गहरा खेद व्यक्त करते हैं।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी वीजा चाहिए तो आपका सोशल मीडिया प्रोफाइल सार्वजनिक होना चाहिए वरना- दूतावास का भारतीयों को चेतावनी

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 23 June 2025 at 22:58 IST