अपडेटेड 19 June 2025 at 15:04 IST
इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते सात दिनों से दोनों देशों के बीच भीषण युद्ध जारी है, दोनों तरफ से बमबारी और मिसाइलें दागी जा रही है, कई लोगों की मौत हो चुकी है। अब ईरान ने इजरायल पर बड़ा काउंटर अटैक किया है। इजरायल के बीरशेबा स्थित सोरोका अस्पताल पर मिसाइल से हमला किया गया है। इस हमले में बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इस हमले की पुष्टि की है।
ईरान ने इजरायल के दक्षिणी शहर बीरशेबा में स्थित सोरोका मेडिकल सेंटर पर मिसाइले दागी है। यह अस्पताल इजरायल के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है। हमले के बाद इजरायली मीडिया में सामने आए फुटेज में अस्पताल की टूटी हुई खिड़कियां और उठता हुआ घना काला धुआं साफ देखा जा सकता है। IDF ने भी इस हमले की पुष्टि करते हुए अस्पताल का वीडियो जारी किया है।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने X पोस्ट में लिखा, आज सुबह, ईरान के आतंकवादी तानाशाहों ने बीरशेबा के सोरोका अस्पताल और देश के मध्य में नागरिक आबादी पर मिसाइलें दागीं। ईरान ने बड़ी गलती कर दी है। हम तेहरान में बैठे तानाशाहों से पूरी कीमत वसूलेंगे।
सोरोका मेडिकल सेंटर एंड हॉस्पिटल में 1,000 से अधिक बेड हैं और ये लगभग 10 लाख लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मेडिकल सेंटर के कई हिस्सों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। इमरजेंसी वार्ड में कई घायलों का इलाज किया जा रहा था, जिन्हें अब कहीं ओर शिफ्ट किया गया है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने नए मरीजों की भर्ती पर अस्थायी रोक लगा दी है।
इस हमले ने न केवल इजरायल की स्वास्थ्य सेवाओं पर सीधा असर डाला है, बल्कि पूरे क्षेत्र में डर और चिंता का माहौल भी पैदा कर दिया है। ईरान ने रमत गान और होलोन शहर को भी निशाना बनाया है। तेल अवीव में सबसे ज्यादा तबाही देखने के मिल रही है। बताया जा रहा है कि तेल अवीव के अलग-अलग इलाकों में 7 ईरानी मिसाइल गिरी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस हमले से दोनों देशों के बीच तनाव और गहराने की आशंका है।
पब्लिश्ड 19 June 2025 at 14:59 IST