अपडेटेड 23 June 2025 at 14:49 IST
Israel Iran War: न्यूक्लियर साइट पर हमले से बौखलाए ईरान का ताबड़तोड़ हमला, इजरायल पर दागी 15 बैलिस्टिक मिसाइल, कई शहरों में बज रहे सायरन
Iran-Israel War: अमेरिकी हमलों के बाद ईरान ने इजरायल पर हमले तेज कर दिए हैं। ईरान की ओर से 15 बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई, जिसके बाद इजरायल के कई शहरों में सायरन गूंज उठे।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Israel Iran War news: इजरायल और ईरान के बीच जारी जंग अभी थमती नहीं दिख रही। ईरान के परमाणु साइट्स पर अमेरिका के अटैक करने से हालात और बिगड़ गए हैं। ट्रंप की कार्रवाई से बौखलाए ईरान ने अब इजरायल पर हमले और तेज कर दिए हैं। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजरायल पर लगातार 15 मिसाइलें दागीं, जिससे कई शहरों में सायरन गूंज उठे।
इजरायल और ईरान के बीच जारी जंग ने अहम मोड़ उस वक्त लिया, जब अमेरिका युद्ध में सीधे तौर पर कूद गया। उसने 21 जून की रात को ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को निशाना बनाता हुए वहां बम बरसाए।
ईरान ने दागी इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलें
अमेरिका के इन हमलों के बाद ईरान लगातार इजरायल पर हमला कर रहा है। अब उसने इजरायल पर कई बार में करीब 15 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मिसाइल हमले करीब 40 मिनट के दौरान हुए। यह अबतक युद्ध में ईरान के सबसे लंबे मिसाइल हमलों में से एक था। हमले में किसी के घायल होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।
वहीं, ईरान की तस्नीम न्यूज एजेंसी ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के हवाले से बताया कि इन ताजा हमलों में इजरायल के 5 शहरों को टारगेट किया गया। इसमें सफेद, तेल अवीव, अश्कलोन, अशदोद और बेइसन शामिल हैं। IRGC के अनुसार, इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देने के लिए इन शहरों पर ठोस और तरल ईंधन से चलने वाली मिसाइलों के साथ-साथ ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया।
Advertisement
इजरायल ने ईरान के 6 एयरपोर्ट्स पर किया हमला
वहीं, इससे पहले इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने ईरान के 6 छह एयरपोर्ट्स को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। इनमें मशहद, तेहरान, हमादान, देजफुल, शाहिद बख्तरी और तबरीज शामिल रहे। इन हमले में 15 एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर्स को तबाह कर दिए गए।
क्या ईरान में होगा तख्तापलट?
जान लें कि ईरान के परमाणु ठिकाने को निशाना बनाने के बाद अमेरिका का फाइटर जेट B2 बॉम्बर्स वापस लौट गया है। वहीं, हमले के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान में तख्तापलट को लेकर बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने इस दौरान एक नया नारे "MIGA - Make Iran Great Again" भी दिया।
Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट में लिखा, "'शासन परिवर्तन' शब्द का प्रयोग करना राजनीतिक रूप से सही नहीं है, लेकिन अगर वर्तमान ईरानी शासन ईरान को पुनः महान बनाने में असमर्थ है, तो शासन परिवर्तन क्यों नहीं होगा? MIGA!" ट्रंप ने नए नारे 'MIGA - Make Iran Great Again' की घोषणा की। यह नारा उनके पुराने और मशहूर नारे 'MAGA - Make America Great Again' की तर्ज पर गढ़ा गया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 14:49 IST