अपडेटेड 9 December 2025 at 17:08 IST
BIG BREAKING: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सात मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, 20 लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई के फंसे होने की आशंका
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सात मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। जिसमें 20 लोगों की मौत बताई जा रही है। सेंट्रल जकार्ता पुलिस ने बताया कि आग पहली मंजिल पर लगी और तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। उस समय कुछ कर्मचारी लंच कर रहे थे जबकि कुछ बाहर थे।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read
Jakarta Building Fire: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मकी बिल्डिंग में आग लगने से 20 लोगों की जान चली गई है। सेंट्रल जकार्ता पुलिस ने बताया कि आग पहली मंजिल पर लगी और तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। उस समय कुछ कर्मचारी लंच कर रहे थे जबकि कुछ बाहर थे। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन अभी भी अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है इसलिए तलाश जारी है।
ऑफिस की बिल्डिंग में आग लगने से वहां आस-पास के इलाके में रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई। सेंट्रल जकार्ता पुलिस चीफ सुसात्यो पुर्नोमो कोंड्रो ने बताया कि, 'आग में मरने वालों में 5 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल है, मरने वाली महिलाओं में एक गर्भवती थी।'
आग लगने के पीछे क्या कारण ?
इंडोनेशिया मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफिस की बिल्डिंग में मौजूद एक बैटरी में लगी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि, जिस इमारत में आग लगी वह टेरा ड्रोन इंडोनेशिया का ऑफिस है, जो खनन से लेकर कृषि क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए ड्रोन बनाने का काम करता है।
कर्मचारियों को लगा बैटरी की आग बुझ गई लेकिन… ऐसा नहीं था
एक अन्य रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि, पहली मंजिल पर एक बैटरी थी जिसमें आग लग गई, फिर कर्मचारियों ने उसे बुझा दिया, लेकिन बाद में पता चला कि जलती हुई बैटरी की आग पूरी तरह से नहीं बुझी थी, जिससे आग ऊपर की मंजिल तक फैल गई। देखते ही देखते आग छठी मंजित तक फैल गई और पूरे ऑफिस में धुंआ-धुंआ हो गया। फिलहाल मृतकों की पहचान के लिए उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया है। वहीं कुछ लोग जो घायल है उनका इलाज चल रहा है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 9 December 2025 at 16:37 IST