अपडेटेड 29 October 2025 at 12:25 IST

मां की बर्थ डेट ने जिताए 240 करोड़ रुपये, अनिल कुमार बोले ने UAE में जीती अब तक का सबसे बड़ी लॉटरी

भारतीय मूल के अनिल ने लॉटरी में 100 मिलियन दिरहम (लगभग 240 करोड़ रुपये) जीते हैं। खास बात यह है कि उन्होंने अपनी मां के जन्मदिन की तारीख से प्रेरित होकर लॉटरी का नंबर चुना था।

Indian origin Anilkumar Bolla wins 100 million dirham in UAE Lottery jackpot
लॉटरी में जीते 240 करोड़ रुपये | Image: X/theuaelottery
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

UAE Lottery : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहने वाले एक 29 वर्षीय भारतीय युवक ने लॉटरी के माध्यम से किस्मत के सितारे चमका दिए हैं। अनिल कुमार बोले ने 'बिग टिकट अबू धाबी' लॉटरी में 100 मिलियन दिरहम (लगभग 240 करोड़ रुपये) का इनाम जीतकर नया रिकॉर्ड बना दिया है। यह UAE लॉटरी इतिहास की सबसे बड़ी राशि है, जो किसी एक व्यक्ति को मिली है।

भारतीय मूल के अनिल अबू धाबी में रहते हैं। वो लंबे समय से लॉटरी में भाग लेते आ रहे थे। जीत के समय वे अपने घर पर आराम कर रहे थे। अचानक उन्हें लॉटरी टीम का फोन आया, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी। अनिल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- "मैं सोफे पर लेटा हुआ था जब फोन की घंटी बजी। पहले तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि मैंने इतनी बड़ी राशि जीत ली है।"

मां की बर्थ डेट ने दिलाई जीत

खास बात यह है कि अनिल ने अपनी मां के जन्मदिन की तारीख से प्रेरित होकर लॉटरी का नंबर चुना था। मां को सम्मान देने का यह छोटा-सा प्रयास उनके लिए 'किस्मत का सितारा' बन गया। अनिल ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मां का जन्मदिन वाला नंबर मेरी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बनेगा। अब मैं अपनी कमाई को सही दिशा में लगाकर कुछ बड़ा करने की योजना बना रहा हूं।"

अनिल कुमार बोले मूल रूप से भारत के हैं और UAE में नौकरी करते हैं। लॉटरी में भाग लेना उनके लिए एक शौक था, लेकिन इस बार भाग्य ने उनका साथ दिया। ड्रॉ के परिणाम घोषित होते ही लॉटरी अधिकारियों ने उन्हें तुरंत संपर्क किया। जीत की पुष्टि के बाद अनिल ने अपनी फैमिली के साथ जश्न मनाया और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया। लॉटरी अधिकारियों ने भी इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह न केवल अनिल के लिए बल्कि पूरे UAE लॉटरी इतिहास के लिए मील का पत्थर है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फिर बरसाई गोलियां, पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर फायरिंग, सरदार खेहरा को बताया कारण

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 October 2025 at 12:25 IST