अपडेटेड 7 November 2024 at 16:10 IST

हिजबुल्लाह चीफ नईम कासिम ने डोनाल्ड ट्रंप को दिखाई आंख, कहा- 'हमें फर्क नहीं पड़ता', अब होगा पतन?

Israel Iran War: हिजबुल्लाह चीफ नईम कासिम ने डोनाल्ड ट्रंप को खुला चैलेंज किया है। नईम कासिम ने कहा कि अमेरिका चुनाव की हिजबुल्लाह के लिए कोई कीमत नहीं है।

Hezbollah Leader Naim Qassem Clear Message to Donald Trump
हिजबुल्लाह चीफ नईम कासिम ने डोनाल्ड ट्रंप को दिखाई आंख, कहा- 'हमें फर्क नहीं पड़ता' | Image: AP

डोनाल्ड ट्रंप 4 साल के अंतराल के बाद एक बार फिर बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। उनकी जीत को अमेरिकी इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी करार दिया जा रहा है। ट्रंप एक कड़े मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक की उम्मीदवार कमला हैरिस को मात देने में कामयाब रहे। ट्रंप 2020 में व्हाइट हाउस की दौड़ में हार गए थे, जिसके बाद उनके समर्थकों ने अमेरिकी कैपिटल (संसद परिसर) में तोड़फोड़ और आगजनी की थी।

डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतते ही कई देशों में हड़कंप मच गया है। इनमें पाकिस्तान, ईरान, रूस, यूक्रेन, चीन और नॉर्थ कोरिया जैसे देश शामिल हैं। सबसे पहले घबराहट तो ईरान की बढ़ गई है। क्योंकि ट्रंप हमेशा से ईरान पर नजर टेढ़ी किए हुए हैं, और ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर निगाहें रही हैं। इजरायल को सीधा-सीधा ट्रंप ईरान के परमाणु ठिकाने तबाह करने की सलाह दे चुके है और इजरायल हमेशा से अमेरिका का पक्का दोस्त रहा है। लेकिन ईरान समर्थित हिजबुल्लाह अमेरिका को आंख दिखाने की कोशिश कर रहा है।

ट्रंप की जीत पर हिजबुल्लाह चीफ का बयान

हिजबुल्लाह चीफ नईम कासिम ने डोनाल्ड ट्रंप को खुला चैलेंज किया है। नईम कासिम ने कहा कि अमेरिका चुनाव की हिजबुल्लाह के लिए कोई कीमत नहीं है, हम दुश्मन यानी इजरायल को उसकी आक्रमकता को खत्म करने की मांग करने पर मजबूर कर देंगे। एक वक्त आएगा जब इजरायल कहेगा, हम अब सक्षम नहीं हैं। हम इजरायल को अहसास दिलवाएंगे कि वो युद्ध में हार रहा है और यह हार इजरायल को उसका लक्ष्य हासिल करने से रोक देगी।

डोनाल्ड ट्रंप ने किया जंग रोकने का वादा

अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा कार्यकाल 20 जनवरी, 2025 से शुरू होगा। अपने चुनानी भाषण में ट्रंप ने कहा था कि मैं युद्ध रोकने जा रहा हूं, अब कोई जंग नहीं होने देंगे। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा था कि हमने चार साल में कोई जंग नहीं लड़ी। डोनाल्ड ट्रंप, व्हाइट हाउस में अमेरिका के लोगों के वोट के दम पर पहुंचे हैं, जाहिर है कि उनके ऊपर वोटरों से किया वादा पूरा करने का दबाव रहेगा।

Advertisement

'अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा'

अमेरिका में ट्रंप पूर्व राष्ट्रपति ग्रोवर क्लेवलैंड (1885-1889 और 1893-1897) के बाद दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने 4 चार साल के अंतराल के बाद व्हाइट हाउस में वापसी की है। इससे पहले, उन्होंने जनवरी 2017 से जनवरी 2021 तक राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दी थीं। ट्रंप ने कहा, 'हमने आज रात एक कारण से इतिहास रचा। हमने उन बाधाओं को पार कर दिखाया, जिन्हें पार करना लोग नामुमकिन समझ रहे थे और अब यह स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक उपलब्धि हासिल की है। मैं आपके लिए हर एक दिन अपनी हर एक सांस के साथ लड़ूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा, जब तक कि हम एक मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना लेते, जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं। यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा।'

ये भी पढ़ें: सांसद पप्पू यादव के बाद उनके PA मोहम्मद सादिक को भी मिली धमकी, WhatsApp के जरिए भेजा मैसेज

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 7 November 2024 at 16:10 IST