अपडेटेड 7 November 2024 at 15:56 IST
BREAKING: सांसद पप्पू यादव के बाद उनके PA मोहम्मद सादिक को भी मिली धमकी, WhatsApp के जरिए भेजा मैसेज
BREAKING: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के बाद अब उनके पीए को भी धमकी मिली है।
- भारत
- 2 min read

BREAKING: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के बाद अब उनके पीए को भी धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने WhatsApp चैट के जरिये पप्पू यादव के PA मोहम्मद सादिक को धमकी दी है।
पप्पू यादव के PA मोहम्मद सादिक को धमकी किसने और क्यों दी है पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है। लेकिन ये धमकियों का सिलसिला तब से शुरू हुआ है जब पप्पू यादव ने अपने बड़बोलेपन में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग को खत्म करने की बात कही थी।
पप्पू यादव को मिली थी जान से मारने की धमकी
सलमान खान को दी गई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद इस मामले में बिहार से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एंट्री मारी और सरकार से इजाजत मांगी कि अगर उन्हें 24 घंटे का टाइम दे दें तो वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म कर देंगे। पप्पू यादव के इस चैलेंज के बाद वो मुंबई गए और बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिले। इस बीच पप्पू यादव को भी एक धमकी भरी कॉल आई जिसमें उन्हें कहा गया कि वो खुद को सलमान खान मामले से दूर रखें नहीं तो 'रेस्ट इन पीस' कर दिए जाएंगे।
Advertisement
पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार
पुलिस ने सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी महेश पांडेय नाम के एक शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
Advertisement
पूर्णिया पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि पप्पू यादव को किसी लारेंस गैंग से धमकी नहीं मिली थी। दुबई के नंबर से सबसे पहले एक धमकी मिली थी। पुलिस के अनुसार पप्पू यादव को कई धमकी मिल चुकी है। SP कार्तिकेय सिंह ने कहा, “पप्पू यादव को लगातार Whatsapp और अन्य माध्यमों से धमकियां मिल रही है। ये नंबर दुबई का था। 971 वहां का कंट्री कोड है। 501338776 नंबर से सबसे पहले उन्हें धमकी मिली थी। अन्य भी कई नंबरों से उन्हें लगातार धमकी मिल रही थी। सिम और मोबाइल दोनों रिकवर कर लिया गया है। जो व्यक्ति थे, दिल्ली में सेक्टर 4 के रहने वाले हैं। इनका नाम महेश पांडेय और पिता का नाम कृष्ण कुमार पांडेय है। ये पूर्व में दिल्ली में कई जगह काम कर चुके हैं। कई माननीय लोगों के साथ भी इनके संबंध रहे हैं।”
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 7 November 2024 at 15:34 IST