sb.scorecardresearch

Published 11:41 IST, October 4th 2024

इजरायली हमले की दहशत में निकलेगा नसरल्लाह का सांकेतिक जनाजा? कर्बला में हो सकता है सुपुर्द-ए-खाक

हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को शुक्रवार को जुमे के नमाज के दिन दफनाया जाएगा। मगर इजरायली हमले की डर की वजह से नसरल्लाह की अंतिम यात्रा सांकेतिक रहेगी।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Hezbollah Chief Nasrallah Funeral
अंतिम यात्रा पर हसन नसरल्लाह | Image: AP

Israel -Hezbollah War: इजरायल ने पूरी ताकत के साथ हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग छेड़ दी है। इजरायल हिजबुल्लाह को पूरी तरह से खत्म करने के मूड में नजर आ रहा है। इजरायल ने हिजबुल्लाह पर सबसे बड़ा हमला शुक्रवार (27 सितंबर) को किया। लेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायल ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया और इसमें उसका चीफ नसरल्लाह ढेर हो गया। आज, शुक्रवार 4 अक्टूबर को नसरल्लाह को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को शुक्रवार को जुमे के नमाज के दिन दफनाया जाएगा। मगर इजरायली हमले की डर की वजह से नसरल्लाह की अंतिम यात्रा सांकेतिक रहेगी। अंतिम यात्रा में बहुत कम लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। मगर हिजबुल्लाह  की ओर से ये जरूर कहा गया है कि एक बार स्थिति सामान्य होने पर नसरल्लाह के सम्मान में धार्मिक आयोजन किया जाएगा।

बंकर में नसरल्लाह के शव मिलने का दावा

बता दें कि शुक्रवार, 27 सितंबर को नसरल्लाह को निशाना बनाते हुए IDF ने लेबनान में हिजबुल्लाह के हेडक्वॉर्टर पर मिसाइलों की बरसात कर दी थी, जिसमें वह ढेर हो गया। शनिवार को नसरल्लाह की मौत की पुष्टि हुई और फिर उसके शव को बरामद करने भी दावा किया गया। वहीं, दावा ये भी किया जा रहा है कि इजरायली हमले में नसरल्लाह के चिथड़े उड़ गए। अंगूठी से उसके शव की पहचान हुई। मगर हमले के एक दो दिन बाद नसरल्लाह का शव बंकर से मिला।

image

दहशत के बीच नसरल्लाह को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक 

नसरल्लाह को लेकर मीडिया में यह भी दावा किया गया है उसकी मौत जहरीले गैस की वजह से हुई। इजरायल ने जो मिसाइल अटैक किया था उसकी जहरीली गैस में दम घूटने से नसरल्लाह की मौत हो गई। उसके शरीर के चिथड़े नहींं उड़े। बंकर से उसकी बॉडी को निकालते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद 4 अक्टूबर को नसरल्लाह को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। हालांकि, हिज्बुल्लाह के तरफ से अभी तक नसरल्लाह के जनाजे को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है।

image

कर्बला में हो सकता है नसरल्लाह सुपुर्द-ए-खाक

इराक के प्रधानमंत्री के सलाहकार मोहम्मद शिया अल सुडानी ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि नसरल्लाह को कर्बला में इमाम हुसैन के बगल में दफनाया जाएगा। मगर उसके शव को  कर्बला के साथ-साथ लेबनान या फिर ईरान के नजफ में दफनाने की भी अटकलें हैं। नसरल्लाह के सम्मान में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची लेबनान के बेरूत में जुमे की नमाज में शामिल होंगे, मगर इजरायल की धमकी और सुरक्षा कारणों से जनाजे में शामिल नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें: EXPLAINER/ आतंक के खिलाफ इजरायल ने जो कहा वो किया, नए हिजबुल्लाह चीफ को किया ढेर

Updated 11:44 IST, October 4th 2024