Published 10:17 IST, October 4th 2024
EXPLAINER/ 'जितने चीफ बनाओगे चुन-चुन...',आतंक के खिलाफ इजरायल ने जो कहा वो किया; नए हिजबुल्लाह चीफ को किया ढेर
इजरायली पीएम ने संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ जंग का ऐलान हो चुका है अब ये आतंकवाद समाप्त होने पर ही खत्म होगी।
Isreal killed Another Hezbullah Chief: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र को दिए गए अपने संबोधन में आतंकवाद के खिलाफ खुली जंग का एलान कर दिया था। इजरायली पीएम ने कहा था,'आतंकवाद के खिलाफ जंग शुरू हो चुकी है और अब ये जंग आतंकवाद खत्म होने के साथ ही खत्म होगी' साथ ही उन्होंने दुनिया के अन्य देशों से भी अपील की थी कि वो आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें। इधर नेतन्याहू ने यूएन को संबोधित करने के दौरान आतंकवाद के खिलाफ अपने इरादे जाहिर किए उधर इजरायली फोर्स ने बेरूत पर एयरस्ट्राइक कर हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को ढेर कर दिया।
वहीं जब हसन नसरल्लाह की मौत का मातम इस्लामिक देश मना रहे थे और ये दावा कर रहे थे कि एक नसरल्लाह मरा है अब कई नसरल्लाह पैदा होंगे इतना ही नहीं ईरान में 100 बच्चे पैदा हुए और उनके नाम हसन नसरल्लाह रखा गया। ये दिखाने के लिए कि एक नसरल्लाह मरेगा तो 100 नसरल्लाह पैदा हो जाएंगे। इस पर इजरायल का जवाब था कि तुम चाहे जितने नए कमांडर बना सबको खत्म कर देंगे। इजरायल ने ये सिर्फ कहा ही नहीं बल्कि करके दिखाया 27 सितंबर को हसन नसरल्लाह ढेर हुआ था। 3 अक्टूबर को IDF ने उसके दामाद को ढेर कर दिया और 4 अक्टूबर को हिजबुल्लाह के नए चीफ बनाए गए हाशेम सफीद्दीन को भी ढेर कर दिया। अभी महज 7 दिन ही बीते थे कि इजरायल ने जो कहा वो कर दिखाया अब देखना ये है कि हिजबुल्लाह का नया चीफ कौन बनता है और इजरायल कितने दिनों उसे भी सुपुर्द-ए-खाक कर देता है।
एक सप्ताह के भीतर ही दूसरा हिजबुल्लाह चीफ ढेर
इसके पहले शुक्रवार (4 अक्टूबर) की सुबह जब हिजबुल्लाह का नया चीफ और हसन नसरल्लाह का उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन अपने आका की मौत का बदला लेने के लिए बेरूत के एक बंकर में बैठकर इजरायल के खिलाफ योजना बना रहा था तभी इजरायल ने उसी इलाके में एक के बाद एक करके लगातार 10 एयर स्ट्राइक की और इस हमले में हिजबुल्लाह का नया चीफ और नसरल्लाह का उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन भी ढेर हो गया। इजरायली फोर्स ने उसकी मौत का दावा किया है। वहीं हिजबुल्लाह ने अभी तक हाशेम सफीद्दीन की मौत को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है। इजरायली खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर आईडीएफ ने बेरूत हवाई अड्डे के पास ये एयर स्ट्राइक की थी।
कौन था हिजबुल्लाह का नया चीफ हाशेम सफीद्दीन?
हाशेम सफीद्दीन हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह का करीबी था वो नसरल्लाह की मौत के बाद आतंकी संगठन हिजबुल्लाह का नया चीफ बना था। हाशेम सफीद्दीन जिहाद परिषद का भी सदस्य था जो समूह के सैन्य अभियानों का प्रबंधन करता है। हाशेम सफीद्दीन हिजबुल्लाह के पूर्व चीफ नसरल्लाह के मामा का लड़का है। साल 2017 में अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने उसे आतंकवादी घोषित कर दिया था। सफीद्दीन भी अपनी बुआ के लड़के हसन नसरल्लाह की तरह ही एक मौलवी था वो इस बात का दावा करता था कि वो इस्लाम के पैगम्बर मोहम्मद साहब का वंशज है और इसके लिए वो काली पगड़ी पहनता था।
हमास चीफ जही यासर अब्द अल-रजेक औफी को भी किया ढेर
इसके अलावा आईडीएफ ने एक और आतंकी सरगना हमास के प्रमुख को आज खत्म कर दिया है। इजरायली सेना ने बताया कि उसने शुक्रवार (3 अक्टूबर) को पश्चिमी तट के तुलकराम पर हमला किया और इस हमले में उसने आतंकी संगठन हमास के नए चीफ जही यासर अब्द अल-रजेक औफी को ढेर कर दिया। आईडीएफ के अधिकारियों ने एक बयान जारी कर बताया कि हमास पर हमले के बाद मारे गए आतंकी सरगना की पहचान के जही यासर अब्द अल-रजेक औफी के रूप में की गई।
Updated 10:17 IST, October 4th 2024